ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में मिल सकता है ये मंत्रालय, ये है खास वजह

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कद का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि खुद अमित शाह उन्हें लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे।

New Delhi, Mar 15 : कद्दावर राजनेता और ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने आगे बढकर सिंधिया का स्वागत किया, जिसमें शिवराज सिंह चौहान से लेकर अमित शाह और पीएम मोदी तक का नाम शामिल है, कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के बाद अगले महीने मोदी मंत्रीमंडल में उन्हें जगह मिल सकती है, ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कौन सा मंत्रालय उन्हें दिया जा सकता है।

Advertisement

6 मिनट में राज्यसभा टिकट
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कद का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि खुद अमित शाह उन्हें लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे, जिसके बाद से ही तरह-तरह की बातें होने लगी थी, कहा जा रहा था कि खुद अमित शाह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे, लेकिन बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, पार्टी की सदस्यता के 6 मिनट बाद ही उनका नाम एमपी राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिये घोषित कर दिया गया।

Advertisement

कौन सा मंत्रालय
सिंधिया की छवि बेहद साफ-सुथरी और तेज-तर्रार युवा नेता की है, वो मनमोहन सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बाद राज्य मंत्री या स्वतंत्र प्रभार नहीं बल्कि पूरा एक मंत्रालय उनके जिम्मे किया जाएगा, इसके लिये तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है, या फिर अर्थव्यवस्था से जुड़े किसी मंत्रालय को उनके हवाले किया जा सकता है।

Advertisement

वाणिज्य मंत्रालय क्यों ?
दरअसल राजनीति में आने से पहले ज्योतिरादित्य ने हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से पढाई की है, वो बतौर बैंकर काम कर रहे थे, लेकिन साल 2001 में अचानक उनके पिता की हवाई दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें विरासत संभालने राजनीति में आना पड़ा, संसद में भी बजट सत्र के दौरान सिंधिया अपने भाषण के लिये चर्चित हैं, कहा जा रहा है कि इसी वजह से अर्थव्यवस्था से जुड़े मंत्रालय की ही जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है।