संकट में थी टीम, सिर्फ 20 गेंदों में ठोक दिये 96 रन, टीम को जीत दिलाकर अपने देश लौटा स्टार बल्लेबाज

लाहौर कलंदर्स को जीत दिलाने में टीम के सलामी बल्लेबाज और कंगारु खिलाड़ी क्रिस लिन का बड़ा योगदान रहा।

New Delhi, Mar 16 : ऐसे समय में जब कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में खेल आयोजनों को रद्द या फिर स्थगित किया जा रहा है, पाकिस्तान सुपर लीग अभी भी जारी है, हालांकि पीएसएल के मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित करवाये जा रहे हैं, टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में लाहौर कलंदर्स ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

लिन की तूफानी पारी
लाहौर कलंदर्स को जीत दिलाने में टीम के सलामी बल्लेबाज और कंगारु खिलाड़ी क्रिस लिन का बड़ा योगदान रहा, उन्होने 55 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली, खास बात ये रही कि उन्होने 12 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत सिर्फ 20 गेंदों में ही 96 रन लूट लिये, उनके अलावा फखर जमां ने 35 गेंद में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये, जमां और लिन ने पहले विकेट के लिये 9 ओवर में 100 रन की साझेदारी की, जमां के आउट होने के बाद लिन ने सोहेल अख्तर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी, सोहेल ने 23 गेंदों में 19 रन बनाये।

Advertisement

खुशदिल ने बनाये 70 रन
इससे पहले मुल्तान सुल्तांस ने 6 विकेट पर 186 रन बनाये, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनके सलामी बल्लेबाज सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, इसके बाद कप्तान शान मसूद और रवि बोपारा ने मोर्चा संभाला, कप्तान ने 29 गेंदों में 42 रन और बोपारा ने 36 गेंदों में 33 रन बनाये, लेकिन टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय खुशदिल शाह को जाता है, उन्होने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाये, जिसकी वजह से टीम 186 के स्कोर तक पहुंच पाई।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया लौटे क्रिस लिन
इस शतकीय पारी के तुरंत बाद कंगारु बल्लेबाज ने इस बात की जानकारी दी, कि वो अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं, उन्होने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का भरपूर लुत्फ उठाया, दुर्भाग्य से मौजूदा हालात में मैंने ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने का फैसला लिया है, मैंने हमेशा ही कहा है कि जिंदगी क्रिकेट से बड़ी है, ये एक ऐसा ही मामला है, मुझे पूरी उम्मीद है कि लाहौर कलंदर्स खिताबी मंजिल तक जरुर पहुंचेगी।

Advertisement