फेसबुक के मालिक और मुकेश अंबानी के बीच हो सकती है बड़ी डील, क्रांति लाने की तैयारी

मौजूदा समय में रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू 70 बिलियन डॉलर यानी करीब 5 लाख करोड़ रुपये के आस-पास है, अगर फेसबुक के साथ अंबानी की ये डील होती है, तो 10 फीसदी मतलब  7 बिलियन डॉलर की ये डील होगी।

New Delhi, Mar 25 : भारत के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक मार्क जुकरबर्ग के बीच एक बड़ी डील होने की संभावना बनती दिख रही हैं, हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी डील की पुष्टि नहीं की है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने रिलायंस जो में अपने दिलचस्पी जाहिर की है, कहा जा रहा है कि जियो में फेसबुक 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है।

Advertisement

बिलियन डॉलर का सौदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बिलियन डॉलर डील को लेकर दोनों ओर से बातचीत शुरु हो गई है, दूसरी ओर खबर ये भी है कि इस डील को लेकर मुकेश अंबानी की बातचीत गूगल के साथ भी चल रही है, अब देखना ये दिलचस्प होगा, कि इस डील में मुकेश अंबानी के साथ हाथ कौन मिलाता है।

Advertisement

53 हजार करोड़ की डील
आपको बता दें कि मौजूदा समय में रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू 70 बिलियन डॉलर यानी करीब 5 लाख करोड़ रुपये के आस-पास है, अगर फेसबुक के साथ अंबानी की ये डील होती है, तो 10 फीसदी मतलब  7 बिलियन डॉलर की ये डील होगी, भारतीय रुपयों में बात करें, तो ये 53 हजार करोड़ के आस-पास होगी, जो कि एक बड़ी डील है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने भले आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन दोनों ओर से बातचीत जारी है।

Advertisement

4 साल में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को 2015 में लांच किया था, फिर 2016 में इसका सुचारु रुप से संचालन शुरु किया, इसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, करीब 4 सालों में कंपनी ने 37 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए अंबानी की इस कंपनी ने इतिहास लिख दिया, अगर ये डील हो जाती है, तो फिर जियो के आस-पास कोई भी दूसरी कंपनी नहीं ठहर पाएगी।