कनिका कपूर की वजह से पूरी क्रिकेट टीम की जान को खतरा, मामले में नई रिपोर्ट

ये नई जानकारी कोरोना वायरस पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई है।

New Delhi, Apr 03 : चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खलबली मचा रखी है, अब तक इस संक्रमण ने पूरी दुनिया में 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, भारत में भी 50 लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं, कोरोना की वजह से सभी तरह की खेल गतिविधियों को कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया गया है, इस वजह से बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज भी रद्द कर दी थी, इस इस मामले में नयी खबर सामने आई है।

Advertisement

खतरे में अफ्रीकी टीम की जान
दरअसल ये नई जानकारी कोरोना वायरस पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई है, मामला इतना गंभीर है कि इसकी वजह से 15 इंटरनेशल खिलाड़ियों की जान खतरे में पड़ गई थी, अब जब अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों की हेल्थ अपडेट आई है, तो बीसीसआई समेत अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने राहत की सांस ली है।

Advertisement

क्या है मामला
आपको बता दें कि कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन उससे पहले उन्होने कुछ पार्टिय़ों में शिरकत की थी, इस दौरान वो कई लोगों से मिली भी थी, जिसे लेकर हड़कंप मच गया, हालांकि अच्छी बात ये रही कि कोरोना की चपेट में वो सब नहीं आ पाये, दूसरी ओर भारत-अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना था, पहला मुकाबला धर्मशाला में होना था, जो बारिश की भेंट चढ गया, दूसरा मुकाबला लखनऊ में होना था, उससे पहले कनिका जिस होटल में ठहरी थी, उसी होटल में अफ्रीकी टीम को भी ठहराया गया था, ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कहीं क्रिकेटरों को भी इस संक्रमण ने अपनी जद में ना ले लिया हो।

Advertisement

14 दिन आइसोलेशन में
बीसीसीआई ने जैसे ही दौरा रद्द किया, दक्षिण अफ्रीकी टीम तुरंत स्वदेश लौट गई, हालांकि उन सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ को 14 दिनों के लिये आईसोलेशन में रखा गया, किसी में कोरोना का कोई लक्षण पाया गया, अब अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुएब मांजरा ने जानकारी दी है कि जिन खिलाड़ियों ने एहतियातन टेस्ट कराये थे, सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं, मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका में भी लॉकडाउन जारी है, अभी इसके दो सप्ताह बाकी है।