महानायक अमिताभ का महाफैसला, कोरोना के खिलाफ बड़ा ऐलान, सलमान-शाहरुख सब छूटे पीछे

अमिताभ बच्चन के इस फैसले का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीए) और कल्याण ज्वेलर्स ने उनका समर्थन किया है।

New Delhi, Apr 06 : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में खलबली मचा रखी है, पूरा देश मुसीबत से जूझ रहा है, वहीं कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लिये लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित वो लोग हैं, जो रोजाना मेहनत-मजदूरी करके अपने घर का चूल्हा जलाते थे, अब ऐसे लोगों की मदद के लिये तमाम सितारे आगे आ रहे हैं, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होने 1 लाख मजदूरों के परिवार की मदद की घोषणा की है।

Advertisement

अमिताभ का ऐलान
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने संकट की इस घड़ी में ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कंफेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया है, उन्होने मुश्किल से जीवन यापन कर रहे इन परिवारों की मदद के लिये मासिक राशन मुहैया कराने की बात कही है, उनके इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है।

Advertisement

हो रही तारीफ
अमिताभ बच्चन के इस फैसले का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीए) और कल्याण ज्वेलर्स ने उनका समर्थन किया है, एसपीएन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम जी रहे हैं, उसमें अमिताभ बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल वी आर वन शानदार है, इसके जरिये देशभर में 1 लाख परिवारो को मासिक राशन के लिये वित्त पोषण किया जाएगा।

Advertisement

कब तक मिलेगा राशन
हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया है, कि इन दिहाड़ी मजदूरों को दानदाता इसी महीने राशन मुहैया कराएंगे या फिर अगले महीने भी कुछ मदद करेंगे, एसपीएन के प्रबंध निदेशक और सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने महानायक के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है।

कईयों ने बढाया हाथ
आपको बता दें कि अमिताभ से पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे भी आगे आये हैं, सलमान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं, तो शाहरुख खान ने पीएम केयर्स में दान करने के अलावा कई लोगों को भोजन दे रहे हैं।