बिहार में लॉकडाउन के बीच पुलिस की पिटाई से बचने के लिये युवक का ‘जुगाड़ तंत्र’, जबरदस्त वायरल

गोपालगंज के मासपुर गांव निवासी मेराज अहमद को अपने घर के सदस्यों के लिये दवा लेने जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर से निकलना मुश्किल है।

New Delhi, Apr 07 : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश भर में लॉकडाउन है, आम लोगों से लेकर खास तक घर में रहने के लिये कहा जा रहा है, बिहार समेत कई राज्यों में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है, कई इलाकों में तो पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद है, कुछ इलाकों से लॉकडाउन तोड़ने और पुलिस द्वारा क्लास लगाये जाने की खबरें भी सामने आती रही है, इसी बीच गोपालगंज में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने के लिये युवक ने ऐसा तरीका अपनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या है मामला
बिहार के गोपालगंज में लॉकडाउन के दौरान एक युवक को दवा लाने के लिये बाजार जाना था, लेकिन पुलिस वहां सख्ती से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, नहीं तो पिटाई कर देती है, इससे बचने के लिये युवक ने ऐसी तरकीब निकाली, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गये, आप भी युवक की तस्वीर देखेंगे, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

Advertisement

दवा खरीदने के लिये जुगाड़
गोपालगंज के मासपुर गांव निवासी मेराज अहमद को अपने घर के सदस्यों के लिये दवा लेने जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर से निकलना मुश्किल है, इसलिये पुलिस की पिटाई से बचने के लिये मेराज ने अपने सीटे और पीठ पर पोस्टर लगा लिये, जिस पर लिखा था, कृपया लाठीचार्ज ना करें, दवा लेने जा रहे हैं, मेराज को दवा के लिये करीब 50 किमी दूर गोपालगंज जाना था, इस बीच पुलिस का चेकपोस्ट भी पड़ता है, इसलिये उन्होने ऐसा तरीका अपनाया।

Advertisement

दवा खरीदकर लौटे गांव
मेराज अहमद इस जुगाड़ की वजह से आकर्षण का केन्द्र बन गये, एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होने कहा कि वो पहले अपने स्थित बथुआ बाजार गये थे, लेकिन दवा नहीं मिली, जिसके बाद मजबूरी में उन्हें गोपालगंज शहर जाना पड़ा, मेराज ने बताया कि टीवी और सोशल मीडिया के जरिये लगातार देख रहे थे, कि लॉकडाउन की वजह से घर से बाहर निकलने पर पुलिस पीट रही है, इसलिये पिटाई से बचने और दवा खरीदने के लिये उन्हें पोस्टर लगाकर गोपालगंज जाना पड़ा, मेराज ने बताया कि गोपालगंज के जादोपुर रोड से दवा खरीदकर वो सीधे अपने गांव लौट गये।