शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें, भारत के खिलाफ कही ऐसी बात, हो रहे जबरदस्त ट्रोल

शाहिद अफरीदी से जब कपिल देव के शोएब अख्तर को दिये गये जवाब पर सवाल पूछा गया, तो उन्होने उनके बयान की निंदा की।

New Delhi, Apr 14 : कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने देश के गरीबों की मदद जरुर कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं, अकसर अफरीदी ऐसी हरकतों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं, इसके बावजूद वो भारत के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आते हैं, एक बार फिर से वो उन्होने हदें पार करते हुए एक विवादित बयान दिया है, शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत में लोग कूड़ेदान से खाना उठाकर खा रहे हैं।

Advertisement

अफरीदी के बिगड़े बोल
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर से जब कपिल देव के शोएब अख्तर को दिये गये जवाब पर सवाल पूछा गया, तो उन्होने उनके बयान की निंदा की, अफरीदी ने कहा कि शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने की बात सकारात्मकता के लिये कही थी, ये बात उन्होने मानवतो के लिये कही थी, अफरीदी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं कपिल के जवाब से हैरान हूं, क्योंकि मैंने वीडियो देखे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि भारत में लोग कूड़े से खाना उठाकर खा रहे हैं, मैं कपिल देव की इज्जत करता हूं, लेकिन उन्हें इस संकट के दौर में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिये थे, मालूम हो कि भारत में कोरोना की वजह से लाखों लोगों का काम-धंधा बंद हो गया है, सरकार उनकी मदद कर रही है, उन्हें रोजाना भोजन और राशन दिया जा रहा है, दिल्ली सरकार तो हजारों गरीबों को हर महीने 5000 रुपये भी दे रही है।

Advertisement

क्या था शोएब-कपिल मामला
मालूम हो कि शोएब अख्तर ने हाल ही में ये प्रस्ताव रखा था कि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये भारत-पाकिस्तान के बीच एक सीरीज किसी तटस्थ स्थान पर होनी चाहिये, इस मैच से खूब कमाई हो सकेगी, हालांकि रावलपिंडी एक्सप्रेस की ये बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सिरे से खारिज कर दिया था, उन्होने कहा था कि भारत को पैसे जुटाने की आवश्यकता नही है, हमारे पास पहले से ही काफी पैसा है, यही बात अफरीदी को चुभ गई, उन्होने कपिल देव और हिंदुस्तान के खिलाफ फिर से एक बार जहर उगलना शुरु कर दिया।

Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ भी बयान
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी ने बीते रविवार को मोदी सरकार के खिलाफ भी जहर उगला था, जब उनसे भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होने कहा था कि जब तक भारत में मोदी सरकार है, तब तक भारत-पाकिस्तान के मैच नहीं हो सकते।