अब कांग्रेस की नेता हैं रामायण की ‘शूर्पणखा’ कभी पापा से झूठ बोल कर घर से थी भागी, दिलचस्प है स्टोरी

रेणु खानोलकर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह साल 1984 में मुंबई आ गई थीं । तब उनकी उम्र 20 साल की थीं । उन्‍होने बताया कि उनके परिवार को उनका मुंबई आना पसंद नहीं …

New Delhi, Apr 17 : रामानंद सागर की रामायण टीवी टीआरपी में नंबर वन पर हैं और उसके कलाकार भी चर्चा का विषय । हाल ही में आए एपिसोड में लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी । क्‍या आप जानते हैं रामायण की शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली अदाकारा कौन हैं और अब वो क्‍या कर रही हैं । दरअसल ये किरदार रेणु खानोलकर नाम की एक्‍ट्रेस ने ने निभाया था। 55 साल की हो चुकीं रेणु खानोलकर अब कांग्रेस की नेता हैं ।

Advertisement

थिएटर अरार्टिस्‍ट थीं रेणु
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में रेणु ने बताया था कि – ‘रामायण से पहले मैं एक थिएटर आर्टिस्ट थीं। शूर्पणखा के रोल के बाद लोग    मुझे सड़क, बस या जहां भी मैं जाती थी, वहां पहचानने लगे थे। शूर्पनखा की हंसी ने मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए थे।’  उन्‍होने बताया कि – ‘मैंने दो महीने तक उमरगांव में रामायण की शूटिंग की थी। इसके लिए मुझे 30 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद मुझे बी.आर. चोपड़ा के सीरियल चुन्नी में काम मिला। इसके अलावा मैंने हेमा मालिनी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म दिल आशना में काम किया था।’

Advertisement

गोविंदा थे रेणु के क्‍लासमेट
रेणु खानोलकर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह साल 1984 में मुंबई आ गई थीं । तब उनकी उम्र 20 साल की थीं । उन्‍होने बताया कि उनके परिवार को उनका मुंबई आना पसंद नहीं था वो पापा से झूठ बोलकर आई थीं । उन्‍होने बताया – ‘मैं एक रूढ़ीवादी पंजाबी परिवार से आती थीं। मेरे परिवार में किसी को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं। हालांकि,मुझे एक्ट्रेस बनना था। मेरी मां ने मेरा साथ दिया।’  रेणु ने आगे बताया कि मुंबई आने के बाद उन्‍होने रोशन तनेजा की एक्टिंग क्लासेज ज्‍वॉइन की, वहां गोविंदा उनके क्लासमेट थे । इसके बाद थिएटर में काम किया, जहां पर पापाजी यानी कि रामानंद सागर की नजर उन पर पड़ी।

Advertisement

कांग्रेस नेता है रेणु
आपको बता दें रेणु फिलहाल कांग्रेस की सक्रिय नेता हैं । वो मुंबई में अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। । साल 2018 में राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान जब कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी हंसने लगी थीं तो इस पर पीएम मोदी ने कहा था- ऐसी हंसी रामायण सीरियल  के बाद आज सुनाई पड़ी है।’ खास बात ये कि तब रेनु खानोलकर ने पीएम मोदी के कमेंट पर बयान दिया था, कहा था – ‘मुझे नहीं लगता कि मोदीजी को पता है कि मैं कांग्रेस की कार्यकर्ता हूं। हालांकि, ऐसा कमेंट करना क्या पीएम को शोभा देता है जो हमेशा नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं।’