भारतीय नौसेना कैंप तक पहुंचा कोरोना, इतने जवान मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

ये पहला मौका है, जब नौसेना से कोरोना के मामले सामने आये हैं, फिलहाल नौसेना की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान चला कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है, कि इन संक्रमित लोगों के संपर्क में कौन –कौन लोग आये हैं।

New Delhi, Apr 18 : भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने अब और खतरनाक रुप ले लिया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जानलेवा संक्रमण ने भारतीय नौसेना के जवानों को भी संक्रमित करना शुरु कर दिया है, बताया जा रहा है कि पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद लॉजिस्टिक और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट बेस आईएनएस आंग्रे पर 19 जवान पॉजिटिव पाये गये हैं, वहीं दावा किया जा रहा है कि पॉजिटिव पाये गये जवानों की संख्या बीस भी हो सकती है, मालूम हो कि आईएनएस आंग्रे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तट पर मौजूद है।

Advertisement

जवान अस्पताल में भर्ती
आईएनएस आंग्रे में मिले सभी 19 कोरोना पॉजिटिव जवानों को नौसैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, नौसेना में कोरोना संक्रमण का ये पहला मामला है, कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब उन लोगों की भी खोज तेज कर दी गई है, जो इन संक्रमित जवानों के संपर्क में आये थे, ये सभी जवान आईएनएस आंग्रे में बने अपने कमरों में रह रहे थे।

Advertisement

किसी के संपर्क में नहीं आये
मामले में अभी तक के जांच से ये पता चला है कि लॉकडाउन की वजह से ये सैनिक अपने घरों में ही थे, बाहर किसी के भी संपर्क में नहीं आये थे, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होने आईएनएस आंग्रे में आने वाले नाविकों या अधिकारियों को संक्रमित किया है या नहीं, बताया जा रहा है कि जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उन्हें मुंबई के नौसैनिक अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में क्वारंटाइन किया गया है।

Advertisement

नौसेना में कोराना का पहला मामला
आपको बता दें कि ये पहला मौका है, जब नौसेना से कोरोना के मामले सामने आये हैं, फिलहाल नौसेना की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान चला कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है, कि इन संक्रमित लोगों के संपर्क में कौन –कौन लोग आये हैं, आपको बता दें कि पॉजिटिव पाये जाने वाले सभी लोग रेसिडेंसियल कॉमप्लैक्स में रहते हैं, आईएनएस आंग्रे से ही वेस्टर्न नवल कमान का लॉजेस्टिक और ऑफिस का काम होता है।