अक्षय कुमार पर शत्रुघ्न सिन्हा का यू-टर्न, दान राशि पर उठाये थे सवाल, अब कही ऐसी बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो कभी भी अक्षय कुमार को ताना नहीं मार सकते, क्योंकि वो उनकी बेटी सोनाक्षी के लीड एक्टर ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे हमारे फैमिली फ्रेंड भी हैं।

New Delhi, Apr 20 : देश में इन दिनों कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है, लोग परेशान हैं, घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग है, सरकार की अपील के बाद देश के नागरिक इस संकट की घडी में लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं, फिल्म इंडस्ट्री से भी लगातार मदद की जा रही है, फिल्मी सितारों ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया है, अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में और तीन करोड़ रुपये बीएमसी में दान देने की घोषणा की थी, ये बात शत्रुघ्न सिन्हा को पसंद नहीं आई थी, उन्होने बिना नाम लिये खिलाड़ी कुमार पर हमला बोला था, जिस पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, अब छेनू भैय्या ने मामले में सफाई दी है।

Advertisement

दान बताने की जरुरत नहीं
हाल ही में मामले पर बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दान की राशि बताने की जरुरत नहीं है, नहीं तो लोग इसे राशि से नापने लगते हैं, इसकी वजह से दूसरे लोगों पर भी अनावश्यक दबाव बढता है, जिसके बाद कहा जाने लगा कि शॉटगन को अक्षय कुमार द्वारा दान किये गये 25 करोड़ की राशि पसंद नहीं आई, उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

Advertisement

अक्षय के बारे में नहीं कह सकता
अब शॉटगन ने मामले में सफाई दी है, उन्होने कहा कि मैं अक्षय कुमार के बारे में ये बात नहीं कर सकता, एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि जब मैंने ये बयान दिया था और 25 करोड़ का जिक्र किया था, तो मेरे दिमाग में कहीं भी अक्षय का नाम नहीं था, सिर्फ इसलिये कि अक्षय ने 25 करोड़ रुपये दान दिये हैं, लोगों की सोच हैं कि मैंने अक्षय कुमार को टारगेट किया है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Advertisement

अच्छे फैमिली फ्रेंड
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बोलते हुए कहा कि वो कभी भी अक्षय कुमार को ताना नहीं मार सकते, क्योंकि वो उनकी बेटी सोनाक्षी के लीड एक्टर ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे हमारे फैमिली फ्रेंड भी हैं, मैं उनके लिये ये बात नहीं कह सकता हूं, उन्होने कहा कि मैं अक्षय का हमेशा सम्मान करता आया हूं, क्योंकि वो गरीबों और जरुरतमंदों के लिये हमेशा योगदान देते रहे हैं, जब भी कहीं जरुरत होती है, वो मदद के लिये आगे ख़ड़े रहते हैं।