कोरोना संकट के बीच दिल्ली से आई अच्छी खबर, रिकॉर्ड इतने मरीज रिकवर, तेजी से बदल रहा आंकड़ा

पिछले चार दिनों से रोजाना दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं, अब दिल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 से बढकर 28 फीसदी से ऊपर चला गया है।

New Delhi, Apr 22 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या भले थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर है, दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत तेजी से सुधर रहा है, दिल्ली में सुबह तक कुल 2186 केस सामने आये थे, जिसमें से 611 यानी करीब 28 फीसदी ठीक हो चुके हैं, ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दी है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 2186 केस सामने आये हैं, जिसमें से 75 केस मंगलवार को मिले है, कुल केसों में से 611 ठीक हो चुके हैं, फिलहाल 27 मरीज आईसीयू और 5 वेंटिलेटर पर हैं।

Advertisement

पिछले 4 दिनों में लगातार सुधार
पिछले चार दिनों से रोजाना दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं, अब दिल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 से बढकर 28 फीसदी से ऊपर चला गया है, देशभर में मंगलवार को कुल रिकवरी रेट 21.55 फीसदी रहा, दिल्ली में ये 6 फीसदी से भी ज्यादा है, अच्छी बात ये है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75 नये मामले सामने आये, लेकिन इससे दोगुने से भी ज्यादा लोग पिछले 24 घंटे में रिकवर होकर अपने घर पहुंच गये हैं।

Advertisement

मंगलवार को 180 लोग रिकवर
दिल्ली में कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 611 पर पहुंच चुकी है, मंगलवार को सबसे ज्यादा 180 मरीज एक दिन में रिकवर हुए, ये दिल्ली वालों के लिये खुशखबरी है, इससे अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों पर भी प्रेशर कम हुआ है, खास बात ये है कि 611 रिकवर हुए लोगों में पिछले 4 दिनों में 538 लोग रिकवर हुए हैं, 18 अप्रैल को 134 मरीज, 19 अप्रैल को 83, 20 अप्रैल को 141 मामले और 21 अप्रैल को सबसे ज्यादा 180 मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार तक दिल्ली में 1498 केस एक्टिव थे, जिसमें से 513 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हो रहा है, जबकि 772 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, अभी दिल्ली में 11074 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।