वसीम अकरम की हत्या कर देता, शोएब अख्तर का सनसनीखेज बयान, बताई ये वजह

शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके साथ करीब सात-आठ साल तक खेला, ऐसे बहुत सारे मौके आये, जब वसीम ने शुरुआती विकेट लेने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।

New Delhi, Apr 22 : पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम सबसे तूफानी गेंदबाजों में लिया जाता है, अपने करियर के दौरान उन्हें वसीम अकरम के साथ खेलने का भी मौका मिला, शोएब उनसे काफी प्रभावित भी थे, वो अकसर कहते भी रहे हैं, कि उन्हें अकरम को पाकिस्तान को मैच जिताते हुए देखने में काफी मजा आता था, लेकिन अब शोएब ने इसी महान गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने यहां तक कहा है कि वो वसीम अकरम की जान तक ले लेते।

Advertisement

जब अकरम ने असंभव लग रही जीत पाक को दिला दी
दरअसल एक टीवी शो में शोएब अख्तर ने बताया कि वो 90 के दशक का एक मैच देख रहे थे, जिसमें वसीम अकरम ने लगभग असंभव लग रही जीत को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया, इसी बातचीत के दौरान 44 वर्षीय पूर्व गेंदबाज ने कहा कि अगर पाक के पूर्व कप्तान वसीम अकरम उन्हें मैच फिक्सिंग करने के लिये कहते, तो वो उनकी जान ले लेते, हालांकि अख्तर ने ये भी कहा कि मुझे अकरम ने कभी ऐसा करने के लिये नहीं कहा।

Advertisement

मैं अकरम को तबाह कर देता, जान से मार देता
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब अख्तर ने द ट्रिब्यून पाकिस्तान से कहा कि मैं 1990 के कुछ मैच देख रहा था, मैं हैरान था कि कैसे असंभव सी जीत को वसीम अकरम ने मुमकिन कर दिखाया, लेकिन इसके बावजूद मैं ये कहना चाहता हूं कि अकसर अकरम ने मुझे मैच फिक्सिंग करने के लिये कहा होता तो मैं उन्हें तबाह कर देता, यहां तक कि उनकी हत्या कर देता, लेकिन उन्होने मुझसे ऐसा कभी करने के लिये नहीं कहा।

Advertisement

भारत-पाक सीरीज का सुझाव
शोएब ने पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके साथ करीब सात-आठ साल तक खेला, ऐसे बहुत सारे मौके आये, जब वसीम ने शुरुआती विकेट लेने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली, मुझे निचले क्रम के बल्लेबाजों का सफाया करने के लिये छोड दिया, शोएब अख्तर ने हाल ही में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये भारत-पाक के बीच एक चैरिटी मैच कराने का सुझाव दिया था, हालांकि भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और कपिल देव ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया था।