4 दिन पहले मां के बारे में मिली थी ऐसी खबर, सुनकर बिगड़ने लगी थी इरफान खान की हालत

इरफान खान राजस्थान के टोंक जिले के नबाव परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनका बचपन टोंक में ही गुजरा, उनके माता-पिता दोनों टोंक में ही रहते थे।

New Delhi, Apr 29 : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का इंतकाल हो गया है, बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होने अंतिम सांस ली, उन्हें करीब सप्ताह भर पहले कोलोन इंफेक्शन की वजह से यहां भर्ती कराया गया था, पिछले तीन दिनों से वो आईसीयू में भर्ती थे, अचानक दिग्गज एक्टर के गुजर जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के अलावा फैंस भी सन्न हैं।

Advertisement

4 दिन पहले मां को खोया
इरफान खान राजस्थान के टोंक जिले के नबाव परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनका बचपन टोंक में ही गुजरा, उनके माता-पिता दोनों टोंक में ही रहते थे, अभी चार दिन पहले ही इरफान की मां का जयपुर में देहांत हो गया था, बताया जा रहा है कि मां के इंतकाल की खबर सुनकर इरफान की हालत बिगड़ने लगी थी।

Advertisement

कैंसर से जूझ रहे थे
मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के लिये लंदन गये थे, जहां करीब वो एक साल तक रहे, ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में देश लौटे, वापसी के बाद उन्होने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग राजस्थान में शुरु की, फिर आगे के शेड्यूल के लिये लंदन चले गये थे, जहां से वो डॉक्टर्स से संपर्क में भी रहे, इसके बाद अकसर डॉक्टरी परामर्श के लिये लंदन आते-जाते रहे, हालांकि पिछले डेढ महीने से लॉकडाउन घोषित है, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द है, इसलिये वो मुंबई से बाहर नहीं जा पाये थे।

Advertisement

आखिरी फिल्म
इरफान खान आखिरी बार अंग्रेजी मीडियम में नजर आये थे, जो पिछले महीने 13 मार्च को रिलीज हुई थी, हालांकि कोरोना की वजह से ये फिल्म सिर्फ दो दिन ही सिनेमाघरों में चल पाई, फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान ने फैंस के एक भावुक संदेश भी दिया था, जिसमें उन्होने कहा था हैलो भाइयो-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान, मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी, खैर, ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिये बहुत खास है, सच यकीन मानिये, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करुं, जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है, लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है, देखते हैं कि किस करवट ऊंट बैठता है, जैसा भी होगा, आपको बता दिया जाएगा।