ऋषि कपूर पर अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग, मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया, लेकिन…

अमिताभ ने लिखा, हमने कई फिल्मों में साथ काम किया, यकीन मानिए जब वो कुछ कहते थे, तो आपके पास उनकी बातों का कोई विकल्प नहीं होता था, वो एकदम जनुइन थे।

New Delhi, May 01 : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने ही ऋषि कपूर के निधन को लेकर सबसे पहले जानकारी देते हुए कहा था कि मैं टूट गया, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होने अपना ये ट्वीट डिलीट कर लिया था, शाम को उन्होने एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होने ऋषि कपूर को पहली बार देखने से लेकर दोनों के बीच संबंधों के बारे में बताया, उनका ये ब्लॉग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

पहली बार देखा
महानायक ने लिखा कि राज कपूर साहब ने मुझे एक शाम बुलाया था, वहीं पर उन्होने पहली बार ऋषि कपूर को चेंबूर के देवनार कॉटेज में देखा था, तब वो बच्चे थे, उनकी चाल-ढाल एकदम अलग थी, बाद में आरके स्टूडियोज में अकसर दिखते थे, उन्हें बॉबी के लिये तैयार किया जा रहा था, वो एकदम बेखौफ चलते थे, कई बार तो उनका अंदाज एकदम महान पृथ्वीराज कपूर से मिलता था।

Advertisement

कई फिल्मों में साथ काम किया
अमिताभ ने लिखा, हमने कई फिल्मों में साथ काम किया, यकीन मानिए जब वो कुछ कहते थे, तो आपके पास उनकी बातों का कोई विकल्प नहीं होता था, वो एकदम जनुइन थे, वो जितना बेहतर गानों पर लिप-सिंक करते थे, शायद ही कोई दूसरा कर सके, फिर फिल्म के सेट पर इकसर हम सभी को हंसाते रहते थे, सिर्फ सेट पर ही नहीं बल्कि अलग-अलग इवेंट्स पर भी अगर वो मौजूद रहते थे, तो माहौल खुशनुमा बना रहता।

Advertisement

जल्दी मिलूंगा
उनकी बीमारी के दौरान भी जब कभी उनसे बात हुई, उन्होने कभी ये महसूस नहीं होने दिया, कि वो दर्द में हैं, बीमारी से लड़ रहे हैं, हमेशा कहते रहे, आपसे जल्दी मिलता हूं, ये तो बस रुटीन में अस्पताल आना-जाना लगा रहता है, मैं जल्द ही लौट कर आउंगा। अमिताभ बच्चन ने लिखा मैं उनके चेहरे पर कभी भी तनाव नहीं देखना चाहता था, मैं कभी उन्हें अस्पताल देखने नहीं गया, लेकिन मुझे भरोसा है, जब वो गये होंगे, तो उनके चेहरे पर मुस्कान रही होगी।

Advertisement