लॉकडाउन 3.0 को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कुछ शर्तों के साथ नया ऐलान

होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के खिलाफ जंग में देश को काफी फायदा मिला है।

New Delhi, May 01 : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को दो सप्ताह यानी 17 मई तक बढाने का फैसला लिया गया है, मालूम हो कि 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा हो रहा है, इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढाने का फैसला लिया है, हालांकि इस बार ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट भी दिया जाएगा, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे।

Advertisement

लॉकडाउन से हुआ लाभ
होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के खिलाफ जंग में देश को काफी फायदा मिला है, जिन इलाकों में अभी भी कोरोना के केस मिल रहे हैं, वहां 4 मई से 2 सप्ताह के लिये इसे बढाने की घोषणा की जाती है, रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिये अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है, ग्रीन और आरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है।

Advertisement

मिल रहे हैं केस
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1755 नये केस सामने आये हैं, साथ ही 77 लोगों की मौत हो चुकी है, कोरोना की वजह से देश भर में अब तक 1152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक 35365 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 9065 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Advertisement

राज्यों ने भी बढाने की दी थी सलाह
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीते सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की थी, इस दौरान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन बढाने का सुझाव दिया था, क्योंकि लोगों का मानना है कि एकाएक लॉकडाउन खोलने से स्थिति खराब हो सकती है, इसलिये स्टेप बाई स्टेप इसे खोला जाए, पीएम मोदी ने सबसे पहले 24 मार्च को 21 दिन के लिये लॉकडाउन का ऐलान किया था, फिर इसे बढाकर 3 मई तक के लिये किया गया था।

Advertisement