शर्लिन चोपड़ा ने राज से हटाया पर्दा, फिल्म इंडस्ट्री में ‘डिनर’ का असली मतलब ये होता है

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि डिनर का असली मतलब कंप्रोमाइज होता है, जब मेरे साथ ऐसा 4 से 5 बार हो गया, तो मैं समझी कि डिनर का असली मतलब क्या होता है।

New Delhi, May 08 : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड अवतार के लिये पहचानी जाती हैं, हमेशा वो कुछ ऐसा कर या कह जाती हैं, जो उन्हें सुर्खियों में ले आता है, फिल्म इंडस्ट्री में आने के साथ ही उन्होने अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया, हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर उन्होने कई बातें कही है, साथ ही एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया की सच्चाई और अनुभव को भी दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है, शर्लिन ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काम के लिये क्या-क्या सहना पड़ा, कास्टिंग काउच के लिये फिल्मी दुनिया में कौन सा कोड वर्ड इस्तेमाल होता है।

Advertisement

खुलकर बात की
बॉलीवुड भले बाहर से बेहद ग्लैमरस और पैसे वाला प्रोफेशन लगता हो, लेकिन इस ग्लैमरस दुनिया का एक सच कास्टिंग काउच भी है, समय-समय पर कईयों ने खुलकर इस पर बात की है, अब शर्लिन चोपड़ा ने कई राज की बातें उजागर की है, उन्होने बताया कि जब वो अपने करियर के शुरुआत में थी, तो उन्हें फिल्ममेकर ने आधी रात को डिनर पर बुलाया था।

Advertisement

डिनर का मतलब
शर्लिन चोपड़ा ने कास्टिंग काउच का राज खोलते हुए कोईमोई से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, तो कोई मुझे नहीं जानता था, मैं फिल्म निर्माताओं से अप्रोच करती थी, ताकि वो मेरी क्षमता देखें, जो मैं अपने भीतर देखती थी, मैं अपने पोर्टफोलियो के सात उनके पास जाती थी, वो मुझसे कहते थे कि अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर, मुझे लगता था कि शायद ये वही डिनर होगा, जिसे हम सब बचपन से जानते हैं, इसलिये मैं पूछ बैठती थी कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिये, तो वो मुझे रात 11 या बजे आने के लिये कहते थे।

Advertisement

समझ आ गया मतलब
एक्ट्रेस ने बताया कि डिनर का असली मतलब कंप्रोमाइज होता है, जब मेरे साथ ऐसा 4 से 5 बार हो गया, तो मैं समझी कि डिनर का असली मतलब क्या होता है, डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है, मेरे पास आओ बेबी। शर्लिन ने कहा कि फिल्ममेकर्स के इरादों को जानने के बाद मैं उनसे मना करने लगी, कि उनकी इसमें कोई रुचि नहीं है, फिर मैंने फैसला लिया कि मुझे डिनर ही नहीं करना है, फिर जब भी मैं काम के लिये जाती, कोई भी मुझसे उस कोड वर्ड के साथ बात करता, तो मैं कहती थी कि मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है, आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो, लंच पर बुला लो, फिर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आता था।

राम गोपाल वर्मा पर आरोप
मालूम हो कि पिछले दिनों शर्लिन ने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर संगीन आरोप लगाये थे, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी, उन्होने कहा था कि राम गोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था, अश्लील मैसेज भेजे थे, उन्होने फिल्ममेकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री से बाहर से आने वाले एक्टर्स के साथ भेदभाव कर शोषण किया जाता है।