LPG,रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से हुई बढ़ोत्तरी, जानिए अब कितना देना होगा दाम

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है, आपके घर आने वाला LPG Cylinder अब किस कीमत पर मिलेगा आगे पढ़ें ।

New Delhi, Jun 01: कोरोना संकट काल में महंगाई आपकी जेब से एक-एक पैसा निकाल लेगी । रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर आग लग गई है । कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण ऐसा किया जा रहा है । दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया है । जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में एक सिलेंडर की कीमत पिछले महीने 581.50 रुपये थी, जो अब 593 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

Advertisement

अन्‍य शहरों में बढ़े दाम
बात कोलकाता की करें तो यहां अब एलपीजी सिलेंडर 616 रुपये में मिलेगा । यहां पहले इसकी कीमत 584.50 रुपये थी । कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 31.5 रुपये की तेजी देखने को मिली है । बढ़ी हुई कीमतें एक जून से लागू हो गई हैं । मुंबई में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है । पहले यह 579 रुपये का बिकता था, जो अब 590.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 37 रुपये का इजाफा हुआ है । चेन्नई में पहले कीमत 569.50 रुपये थी जो अब एक जून से 606.50 रुपये हो गई है ।

Advertisement

1 जून से बढ़ गई कीमतें
एलपीजी की बढ़ी हुई कीमतें एक जून से प्रभावी हो गई हैं । हालांकि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर इन बढ़ी हुई कीमतों का असर नहीं होगा । इन सभी को 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर ही प्राप्त होगा । आपको बताते चलें कोराना महामारी के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। आपको बता दें इससे पहले मई के महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की गई थी।

Advertisement

गिरावट से राहत
मई महीने में प्रति सिलेंडर कीमत को 744 रुपये से घटाकर 581.50 रुपये तक कर दिया गया था । ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में गिरावट के कारण किया गया । लेकिन अब बाजार में एक बार फिर तेजी है जिसके चलते सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं । 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर में भी उछाल दर्ज किया गया है । 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी एक जून से बढ़ोत्तरी हुई है । दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर में 110 रुपये बढ़े हैं, अब यह 1139.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में 107.50 रुपये की बढ़त के साथ नई कीमत 1193.50 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 109.50 रुपये बढ़ाई गई है, अब 19 किग्रा. का सिलेंडर 1087.50 रुपये का मिलेगा । चेन्‍नई में 109.50 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद अब यह 1254 रुपये का हो गया है।