कभी दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर में होती थी गिनती, आज बस धोकर और ट्रक चलाकर कर रहे गुजारा

क्रिस केर्न्स के आंकड़े बताते हैं कि विश्व क्रिकेट में उनका क्या कद था, साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले क्रिस ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट मैचों में 3320 रन बनाये साथ ही 218 विकेट हासिल किये।

New Delhi, Jun 09 : क्रिकेट ने कई सितारों को जमीन से उठाकर आसमान पर पहुंचा दिया, तो कई सक्सेस हैंडल नहीं कर सके, तो फिर से आसमान से जमीन पर आ गये, आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होने गेंद और बल्ले से अपनी टीम को कई मैच जिताए, लेकिन इन दिनों वो गरीबी और मुफलिसी में जीवन कताट रहे हैं, आइये आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की अर्श से फर्स पर आने की कहानी।

Advertisement

इंटरनेशनल करियर
क्रिस केर्न्स के आंकड़े बताते हैं कि विश्व क्रिकेट में उनका क्या कद था, साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले क्रिस ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट मैचों में 3320 रन बनाये साथ ही 218 विकेट हासिल किये, अगर वनडे मैचों की बात की जाए, तो उन्होने 218 वनडे मुकाबलों में 4950 रन बनाये और 201 विकेट हासिल किये, यानी गेंद और बल्ले दोनों से मैच का पासा पलटने का दम, इसके बावजूद आज गरीबी और मुफलिसी में जीवन जीने को विवश। क्रिस के घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को अगर मिला दिया जाए, तो उन्होने 21 हजार से ज्यादा रन और 1100 से ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

भारत को दिया था दर्द
वैसे तो क्रिस केर्न्स ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिये कई मैच जिताऊ पारियां खेली है, लेकिन साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उन्होने टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी, उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाये थे, सौरव गांगुली ने 117 और सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की पारी खेली थी, जवाब में किवी टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ढह गया, 109 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिये, लगा कि भारतीय टीम आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तभी क्रिस केर्न्स ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी की, उन्होने 113 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेल मैच का पासा पलट दिया और न्यूजीलैंड जीत गई।

Advertisement

हीरो से जीरो
रिटायरमेंट के बाद क्रिस केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे, उन पर बीसीसीआई के बागी लीग आईसीएल में मैच फिक्स करने के आरोप लगे, हालांकि स्टार ऑलराउंडर ने इन आरोपों को नकारा, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लुऊ विसेंट जो खुद फिक्सिंग के आरोपी थे, उन्होने कहा कि क्रिस क्रेन्स ने उन्हें फिक्सिंग का ऑफर दिया था, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया, हालांकि क्रिस पर ये आरोप साबित नहीं हुए हैं।

दिवालिया हो गये क्रिस
वैसे भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे नहीं देती, ऊपर से फिक्सिंग के आरोपों के बाद वो आर्थिक परेशानियों से जूझने लगे, जिसके बाद परिवार का गुजारा करने के लिये ऑकलैंड स्थित शेल्टर में बस धोने का काम किया, फिर ऑकलैंड नगरपालिका के लिये ट्रक चलाये, साथ ही बार में भी काम किया, क्रिस केर्न्स आज गुमनामी की जिंदगी जीने को विवश हैं।