पूर्व कप्तान ने कहा धोनी से अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज लगते थे दिनेश कार्तिक, लेकिन…

पूर्व कप्तान ने कहा की धोनी की बल्लेबाजी के साथ भी ऐसा ही है, उनकी तकनीक अलग है, लेकिन आंख-हाथ का सामंजस्य और मानसिक मजबूती कमाल की है।

New Delhi, Jun 09 : 23 दिसंबर 2004, ये वो तारीख है, जब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू से पहले उन्होने इंडिया ए के लिये जबरदस्त प्रदर्शन किया था, वो सीरीज जिम्बॉब्बे से हुई थी, उस सीरीज में धोनी को जिम्बॉब्बे के पूर्व कप्तान ततेंदा ताइबू ने खेलते देखा था, ताइबू ने उस सीरीज को याद करते हुए बड़ी बात कही है, उन्होने कहा कि जब माही को पहली बार देखा था, तो वो दिनेश कार्तिक से कम स्वाभाविक विकेटकीपर बल्लेबाज लगे थे।

Advertisement

धोनी को लेकर कही ऐसी बात
जिम्बॉब्बे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने जब पहली बार धोनी को देखा था, तो वो इंडिया ए के साथ जिम्बॉब्बे दौरे पर आये थे, मुझे लगा कि कार्तिक धोनी से ज्यादा स्वाभाविक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, कार्तिक विकेट के आगे और पीछे ज्यादा स्वाभाविक लगते हैं।

Advertisement

तकनीक को लेकर कही बड़ी बात
ततेंदा ताइबू ने धोनी की तकनीकी क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि माही जब विकेटकीपिंग करते हैं, तो उनका तरीका थोड़ा अलग होता है, आमतौर पर कीपिंग के समय विकेटकीपरों के दानों हाथों की छोटी अंगुली एक साथ होती है, लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन अलग तकनीक के साथ भी वो जबरदस्त कैच पकड़ते हैं और पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर देते हैं, मालूम हो कि धोनी नेट पर कभी भी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस नहीं करते थे, वो हमेशा गेंदबाजी या बल्लेबाजी की ही प्रैक्टिस करते हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी भी अलग
ताइबू ने कहा की धोनी की बल्लेबाजी के साथ भी ऐसा ही है, उनकी तकनीक अलग है, लेकिन आंख-हाथ का सामंजस्य और मानसिक मजबूती कमाल की है, आमतौर पर अगर आपका तरीका अलग है, तो कोच बदलाव लाने के लिये कहते हैं, लेकिन धोनी के आंकड़ों ने सबको गलत साबित कर दिया, माही ने 90 टेस्ट मैचों में 38 से ज्यादा के औसत से 4876 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक भी शामिल है, वहीं वनडे में उन्होने 50 के ज्यादा से औसत से 10773 रन बनाये हैं, टी-20 में 37 से ज्यादा के औसत से 1617 रन ठोके हैं।

गिलक्रिस्ट अच्छे बल्लेबाज थे विकेटकीपर नहीं
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के बारे में पूछे जाने पर ताइबू ने कहा कि गिलक्रिस्ट नैसर्गिक बल्लेबाज थे, विकेटकीपर नहीं, वो बल्लेबाजी की तुलना में विकेटकीपिंग की ज्यादा प्रैक्टिस करते थे, जिससे उनका खेल निखरा।