ट्रेन में छोड़ दिया सोने से भरा करोड़ों का बैग, कोई लेने को तैयार नहीं

इस बैग में रखे सोने के बिस्किट की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है, अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि जिस भी शख्स का ये सोना है, आखिर वो सामने क्यों नहीं आ रहा है।

New Delhi, Jun 24 : अगर कभी गलती से आपका बैग कहीं छूट जाता है, या फिर मोबाइल फोन या पर्स गिर जाता है, तो आप परेशान हो जाता हैं, हरसंभव कोशिश करते हैं, कि आपकी चीज वापस आपको मिल जाए, लेकिन स्विट्जरलैंड में एक बड़ा अनोखा मामला सामने आया है, दरअसल यहां ट्रेन में कोई सोने की बिस्किट से भरा बैग छोड़कर चला गया, स्विस अथॉरिटी उसके मालिक की तलाश कर रही है, लेकिन कोई भी इस सोने से भरे बैग को अपना क्लेम करने के लिये तैयार नहीं है, पुलिस ने विज्ञापन के जरिये लोगों से अपील की है, कि जिसका भी बैग है, वो आकर ले जाए, लेकिन अभी तक कोई भी इस बैग पर दावा करने नहीं आया है।

Advertisement

ट्रेन में मिला सोने से भरा बैग
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में स्विट्जरलैंड के उत्तरी कस्बे सेंट गैलेन में एक ट्रेन में रेलवे अधिकारियों को सोने की बिस्किट से भरा बैग मिला था,   उस बैग में करीब 1.91 लाख डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये कीमत की सोने के बिस्किट हैं, रेलवे के अधिकारियों ने उस बैग को स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न शहर के अधिकारियों को सौंप दिया, वहीं स्विस अधिकारियों ने सूचना जारी कर कहा, कि जिसका भी वो सोने की बिस्किट से भरा बैग है, वो आकर ले जाए, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई उस पर दावा करने नहीं आया है।

Advertisement

करोड़ों के सोने से भरा है बैग
इस बैग में रखे सोने के बिस्किट की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है, अधिकारी इस बात से परेशान हैं कि जिस भी शख्स का ये सोना है, आखिर वो सामने क्यों नहीं आ रहा है, इतने दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी सोने के असली मालिक तक नहीं पहुंच पाये हैं, आखिरकार अधिकारियों ने इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी है, जिसका भी बैग है, वो आकर अपना सोना ले जाए, नहीं तो 5 साल बाद सोना वापस नहीं किया जाएगा, वो सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा, सोने पर से किसी का भी स्वामित्व खत्म हो जाएगा।

Advertisement

अवैध सोना होने की आशंका
ल्यूसर्न शहर के अधिकारियों को शक है, कि ये सोना अवैध हो सकता है, स्मगलिंग के दौरान इसे ट्रेन से ले जाया जा रहा था, लेकिन जल्दबाजी में छूट गया, इसी वजह से 9 महीने बीत जाने के बाद भी कोई इसे अपना कहने को तैयार नहीं है, कुछ अधिकारियों ने जानकारी दी है, कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन ये मामला साफ नहीं हो पाया है, कि इसका असली मालिक कौन है।