चुनावी साल में लालू के गांव पर नीतीश कुमार की नजर, ये है सुशासन बाबू का ‘गेमप्लान’

अब जदयू मुस्लिम समुदाय को ये बताने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी के साथ रहते हुए भी मुस्लिम समाज के विकास के लिये नीतीश कुमार ने कितने काम किये हैं।

New Delhi, Jun 28 : चुनावी साल में लालू प्रसाद यादव के सबसे मजबूत समीकरण MY में से M पर जदयू की नजरें टिकी हुई है, इस समीकरण में सेंध लगाने के लिये नीतीश कुमार की पार्टी ने लालू के गांव फुलवरिया को चुन लिया है, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर की अगुवाई में पार्टी के कई बड़े मुस्लिम नेता और कार्यकर्ता 29 जून को फुलवरिया पहुंचेंगे, वो वहां मुस्लिम समाज को बताएंगे, कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल में मुस्लिम समाज के विकास के लिये कोई काम नहीं किया गया, वहीं नीतीश राज के 15 साल में मुस्लिम समाज के लिये क्या-क्या काम किया गया।

Advertisement

जदयू ने उतारी नेताओं की फौज
इस मुहिम की शुरुआत लालू के गांव से ही क्यों, इस सवाल पर जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि लालू और उनकी पार्टी ये दावा करती है, कि उनके राज में मुस्लिम समाज का खूब विकास किया गया, लेकिन सच्चाई ये है कि 15 साल में मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा गया, उन्हें ठगा गया, यही बताने के लिये लालू के गांव पहुंचकर लोगों से बात करेंगे, एक पम्पलेट के जरिये दोनों के 15 साल पर बात होगी।

Advertisement

निगाहें मुस्लिम वोट बैंक पर
फुलवरिया से शुरुआत के बाद जदयू अल्पसंख्य प्रकोष्ठ नेता बिहार के तमाम दूसरे जिलों में भी जाएंगे, ताकि मुस्लिम भाई जान सकें, कि उनके कथित रहनुमाई का दावा करने वाले लालू राज में उनके साथ क्या हुआ, दरअसल सत्ताधारी पार्टी की पूरी कोशिश है कि लालू यादव के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी लगाई जाए, इसी कड़ी में इस कवायद को भी देखा जा रहा है, कि मुस्लिम समाज को लुभाने के लिये जदयू ने गुलाम गौस को एमएलसी बनाया, तो राजद के वरिष्ठ नेता कमर आलम को तोड़कर अपने खेमे में ले आये।

Advertisement

बीजेपी के साथ रहते हुए काम गिनाने की कोशिश
अब जदयू मुस्लिम समुदाय को ये बताने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी के साथ रहते हुए भी मुस्लिम समाज के विकास के लिये नीतीश कुमार ने कितने काम किये हैं, Modi Nitish इसके लिये पूरे बिहार में पम्पलेट बांटने की तैयारी हो रही है, जिसमें नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम समाज के लिये किये गये कामों का जिक्र होगा, राजद ने जदयू के मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं के फुलवरिया जाने पर हमला बोला है। राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश कहते हैं कि बिहार की जनता खासकर मुस्लिम समाज ये अच्छे से जानती है, कि बिहार में मुस्लिमों के लिये किसने क्या किया है, बीजेपी की गोद में बैठकर मुस्लिम समाज के हितों का दावा करने वाली पार्टी और उनके नेता नीतीश कुमार के किसी भी छलावे में मुस्लिम समाज नहीं आएगी, जदयू चाहे जितनी यात्रा कर ले।