कोरोना के बाद ट्रैक पर लौटने की कोशिश, जुलाई में लांच होगी ये शानदार कारें, जानिये फीचर्स

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भारत में 5th जेनरेशन होंडा सिटी का उत्पादन शुरु कर दिया है, इसे जुलाई में लांच किया जाएगा।

New Delhi , Jun 28 : कोरोना लॉकडाउन में व्यापार का काफी असर पड़ा है, अब लॉकडाउन में ढील के बाद जुलाई में कई कंपनियां अपने नये मॉडल कार को लांच कर ने जा रही है, होंडा, मसिर्डीज से लेकर कई बड़े ब्रांड भारत में अगले महीने नई कारों को लांच करेंगे, आइये आपको इस बारे में बताते हैं।

Advertisement

न्यू होंडा सिटी
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भारत में 5th जेनरेशन होंडा सिटी का उत्पादन शुरु कर दिया है, इसे जुलाई में लांच किया जाएगा, नई होंडा सिटी बी6 में 1.5 लीटर आई-वीटेक डीओएचसी इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन वैरियंट हैं, नया मॉडल फुल एलईडी हेडलैंप, जेड-शोप रैप अराउंड से लैस है, इसके साथ ही इस कार में कई और खूबियां है।

Advertisement

निसान आरिया
जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी निसान आरिया का टीजर जारी किया है, कंपनी इस कार को जुलाई में लांच करेगी, आरिया निसान की पहली जीरो इमीशन एसयूवी होगी, माना जा रहा है कि आरिया एक कॉन्सेप्ट वर्जन पर ही बेस्ड होगी, बताया जा रहा है कि एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 मील यानी करीब 480 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Advertisement

ऑडी आरएस 7
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी नयी आरएस7 स्पोर्टबैक की डिलीवरी अगस्त में शुरु करेगी,  इसकी बुकिंग डीलर या ऑनलाइन 10 लाख रुपये का भुगतान करके की जा रही है, इस कार में 4.0 लीटर वी8 इंजन दिया गया है, जो 600 पीएस और 800 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी
देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने लॉकडाउन के दौरान अपनी दो कारों को ऑनलाइन माध्यम से लांच किया है, ये कंपनी जुलाई में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी को लांच करने जा रही है, इस कार में कई खूबियां है।