16 साल की लड़की के प्यार में पागल था वीरप्पन, ऐसे अंदाज में किया था प्रपोज, बीवी आज भी करती है याद

वीरप्पन ने पहली बार मुत्तुलक्ष्मी को साल 1989 में देखा था, तब वो एक विवाद सुलझाने के लिये धर्मपुरी जिले के अपने गांव नेरुपुर जा रहा था।

New Delhi, Jul 04 : कहते हैं ना प्यार ना भाषा, ना जाति, ना रंग ना धर्म देखती है, बल्कि ये तो सिर्फ प्यार की भाषा समझती है, आज ऐसी ही एक अनोखी लव स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं, जिसने बिना कुछ देखे, समझे बस एक दूसरे के हो गये, जी हां, कुख्यात चंदन तस्कर जिसके पीछे तीन राज्यों की पुलिस पड़ी थी, 5.5 करोड़ का ईनाम था, जिस पर 184 से ज्यादा लोगों की हत्या का आरोप था, वो भी एक साधारण लड़की के सामने घुटने टेकता था।

Advertisement

16 साल की लड़की से प्यार
ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरुर लग रही होगी, जो निर्दयता से हत्या करता हो, उसका भी दिल एक के लिये धड़कता था, अब आप सोच रहे होंगे, Veerappan कि आखिर कौन है ये, तो आपको बता दें कि ये लड़की वीरप्पन की पत्नी बनी, चंदन तस्वर ने 29 साल की उम्र में 16 साल की लड़की पर दिल हार बैठा, उस लड़की का नाम मुत्तुलक्ष्मी था, जो एक निचले तबके से आती थी।

Advertisement

खास अंदाज में प्रपोज
वीरप्पन ने पहली बार मुत्तुलक्ष्मी को साल 1989 में देखा था, तब वो एक विवाद सुलझाने के लिये धर्मपुरी जिले के अपने गांव नेरुपुर जा रहा था, उसी समय मुत्तुलक्ष्मी कावेरी नदी से पानी भरकर अपने घर जा रही थी, पहली ही नजर में वीरप्पन दिल हार बैठा, कुछ समय बाद वीरप्पन ने मुत्तुलक्ष्मी को प्रपोज करते हुए कहा कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन मैंने तुम्हें देखकर अपना फैसला बदल लिया है।

Advertisement

मोहब्बत का इजहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खूंखार वीरप्पन मुत्तुलक्ष्मी को देखकर प्यार में पागल हो चुका था, उसने इजहार करते हुए कहा था कि अगर तुम इंकार करोगी, तो शादी का मौका मेरी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं आएगा, हालांकि वीरप्पन का प्यार देख मुत्तुलक्ष्मी ने हां कर दिया था, जिसके बाद दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली, वीरप्पन साल 2004 में एनकाउंटर में मारा गया था, उस पर 97 पुलिस वालों को मारने का आरोप था।