स्मृति मंधाना से शादी करने वाले शख्स के अंदर होनी चाहिये ये दो क्वालिटी, खुद किया खुलासा

स्मृति मंधाना ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 51 वनडे तथा 75 टी-20 मैच खेले हैं, एकदिवसीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 4 शतक तथा टी-20 इंटरनेशनल में 12 अर्धशतक जमाने में सफल रही है।

New Delhi, Jul 19 : स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐसा नाम हैं, जिन्होने खूब ख्याति हासिल की है, अपनी दमदार बल्लेबाजी तथा लुक की वजह से स्मृति चर्चा में बनी रहती हैं, खासकर 2017 में महिला विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रनों की पारी ने उन्हें स्टार बना दिया, इस पारी के बाद उनके लाखों फैंस बन गये, आपको बता दें कि मंधाना महिला विश्वकप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, 2017 विश्वकप में जब मंधाना ने शतक लगाया था, तो उनकी उम्र 20 साल 346 दिन थी, इसके बाद उन्होने भारतीय क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज भी बनीं।

Advertisement

गुजरात के खिलाफ दोहरा शतक
स्मृति मंधाना ने अंडर 19 क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में धमाकेदार 224 रनों की पारी खेली थी, मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर हैं, तो वहीं भारत की ओर से सबसे तेज दो हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं, साल 2018 में आईसीसी ने स्मृति को महिला वनडे प्लेयर और विजडन की ओर से उन्हें महिला लीडिंग क्रिकेटर का खिताब दिया था, आपको बता दें कि स्मृति मंधाना वर्तमान में टीम इंडिया टी-20 की कप्तान हैं।

Advertisement

स्मृति का करियर
स्मृति मंधाना ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 51 वनडे तथा 75 टी-20 मैच खेले हैं, एकदिवसीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 4 शतक तथा टी-20 इंटरनेशनल में 12 अर्धशतक जमाने में सफल रही है, एकदिवसीय में मंधाना ने अब तक 2025 रन बनाये हैं, तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 1716 रन बनाने में सफल रही हैं, टेस्ट में मंधाना ने दो मैच खेले हैं, जिसमें 1 अर्धशतक लगाया है।

Advertisement

शादी के लिये शर्त
स्टार बल्लेबाज से जब एक फैन ने ट्विटर पर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होने भी शानदार अंदाज में जवाब दिया, फैन ने पूछा कि आपसे शादी करने वाले शख्स में क्या खूबी होनी चाहिये, तो इस पर स्मृति ने कहा उस शख्स को सबसे पहले मुझसे प्यार होना चाहिये, और दूसरा उसे हमेशा नंबर वन बात बात को याद रखना होगा।

Advertisement