‘दिल तोड़ के’ गाने में नजर आए IAS अभिषेक सिंह, प्यार में मिला था धोखा, जान देने …

IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह इन दिनों अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं, चलिए इनके बारे में जानते हैं, आखिर कैसे ये गाना इनसे रिलेट करता है ।

New Delhi, Jul 21: सिंगर बी प्राक का गाना ‘दिल तोड़ के’ इस वक्‍त ट्रेंड कर रहा है, आपको जानकर हैरानी होगी कि गाने के लीड में नजर आए एक्‍टर असल जिंदगी में एक आईएएस अफसर हैं । जी हां, IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह के डेब्‍यू सॉन्‍ग को लेकर काफी चर्चा हो रही है । लेकिन जब मीडिया ने ऑफिसर से इस बारे में बात की तो उन्‍होने बताया कि ये गाना उनकी असली जिंदगी के एक एक्‍सपीरियंस जैसा है । अभिषेक ने इससे पहले एक शॉर्ट फिल्‍म, और वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ का भी हिस्सा बनने वाले हैं।

Advertisement

गाने को लेकर शेयर किया एक्‍सपीरियंस
अभिषेक ने गाने को लेकर बतया कि –  ‘मेरे लिए वो लास्ट लाइन काफी मायने रखती है, जिसमें वो कहता है कि जिंदगी अभी बाकी है। मैं भी कहीं न कहीं इसी दौर से गुजरा हूं और फिर किसी तरह से अपने आपको संभाल कर आगे बढ़ा। तब मैं आईएएस की तैयारी कर रहा था और उसी वक्त मेरे साथ यह सब हुआ। फाइनली मैंने अपना ध्यान इन सबसे हटाकर आईएएस की पढ़ाई की और इसे क्लियर किया। इस तरह की लाइन मुझे काफी मजबूती देती है। जो मजबूती मुझे उस वक्त मिली थी यह उसकी याद दिलाती है।’

Advertisement

टूट जाता है इंसान
अभिषेक ने नवभारत टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में कहा – ‘जब हम किसी इंसान से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो आप उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाते हो। जब वही इंसान आपका भरोसा तोड़ता है तो लगता है कि अब जिंदगी में कुछ बचा नहीं है और ऐसा ही मेरे साथ हुआ था। मुझे ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी में कुछ बचा नहीं है। वैसे, यहां कहना तो नहीं चाहिए लेकिन कई बार ऐसा लगा कि अपनी जान ले लें क्योंकि लगा कि इसके अलावा कुछ है नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि उस वक्त आपकी परवरिश, आपका कल्चर आपको शक्ति देता है, फिर आप अपने मां-बाप के बारे में सोचते हो, परिवार के बारे में सोचते हो। इन सबी चीजों पर ध्यान लगाओ तो आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। यह बहुत ही कठिन समय होता है, जहां इंसान बुरी तरह टूट चुका होता है।’

Advertisement

डिप्रेशन में चला गया था
उन्‍होने आगे बताया कि – ‘जब मैं इसे गुजरा तब मुझे पढ़ाई करनी थी और ऐसे स्टेज पर पढ़ाई कर पाना काफी मुश्किल काम है। सिविल सर्विसेज़ जैसी पढ़ाई के लिए दिन में 18 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है और आपके पास दोस्तों के लिए समय नहीं होता। इस दौरान मैंने डिप्रेशन से बाहर निकलने पर फोकस नहीं किया, सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस किया कि मुझे आईएएस बनना है। सुबह-शाम, दिन-रात मैं यही सोचता कि मुझे आईएएस बनना है ताकि मेरे दिमाग में नेगेटिव विचार की जगह ही न बचे। पढ़ाई को लेकर मेरा हर घंटे का टाइम-टेबल सेट होता था। कठिन जरूर है लेकिन इसे अचीव किया जा सकता है।’

इंडस्ट्री में आने वाले प्रोजक्‍ट
अभिषेक ने अपने आने वाले प्रोजेक्‍ट्स के बारे में कहा – ‘मैंने ऐसे सोचा नहीं था कि इंडस्ट्री में आऊंगा, यह एक इत्तेफाक है। पिछले साल मैं सरकारी काम से मुंबई गया था। मुकेश छाबड़ा मेरे दोस्त हैं,  मैं उनके ऑफिस मिलने गया था । वहीं दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज की टीम बैठी थी । उन्‍होने मुझसे पूछा कि क्‍या मैं एक्टिंग में इंट्रस्‍टेड हूं । सीरीज में एक रोल मुझ पर फिट बैठ सकता है । उन्‍होने कहा 4-5 लाइन बोल कर दिखाइए । मुझे भी नई चीजें करने का शौक रहा है तो स्क्रीन टेस्ट दिया औऱ सबको पसंद आ गई। इसके बाद मुझे एक शॉर्ट फिल्म का ऑफर हुआ और मैंने वो भी कर ली।‘ आपको बता दें अभिषेक शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी भी आईएएस ऑफिसर हैं । दोनों की 4 साल की एक बेटी भी है।