मीडिया के सामने कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी से किया था दुर्व्यवहार, आहत प्रवक्ता ने छोड़ दी थी पार्टी

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी बीजेपी में शामिल होना चाहती थी।

New Delhi, Jul 23 : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को सदन के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलायी, नये सांसदों में शिवसेना की ओर से फायर ब्रांड नेता प्रियंका चतुर्वेदी का भी नाम शामिल है, प्रियंका पहली बार संसद सदस्य बनी हैं, उन्होने मराठी में शपथ ली, आपको बता दें कि पिछले साल ही लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई थी, उनके कांग्रेस छोड़ने की अलग-अलग वजहें बताई गई थी।

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने किया दुर्व्यवहार
पिछले साल प्रियंका चतुर्वेदी यूपी के मथुरा में जब राफेल डील को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी, तभी कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद नाराज प्रवक्ता ने बीच में ही पीसी छोड़ दी, वहीं स्थानीय नेता उनका पीछा करते हुए उनके कमरे तक पहुंच गये, इस बात की शिकायत प्रियंका ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से की, जिस पर दुर्व्यवहार के 8 नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया, हालांकि बाद में बिना शर्त माफी मांगने पर उन नेताओं को फिर से कांग्रेस में शामिल कर लिया गया, इस पूरे प्रकरण से प्रियंका चतुर्वेदी काफी आहत हुई, जिसके बाद उन्होने कांग्रेस छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया।

Advertisement

तेज-तर्रार प्रवक्ता
प्रियंका चतुर्वेदी करीब दस साल कांग्रेस में रहीं, उन्होने यूथ कांग्रेस से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, फिर 2014 लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें प्रवक्ता बनाया गया, जहां उन्होने तेज-तर्रार प्रवक्ता के रुप में अपनी पहचान बनाई। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रियंका लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कांग्रेस ने यहां से एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया, जिससे प्रियंका काफी नाराज हो गई और पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया, शिवसेना नेतृत्व ने उन्हें तुरंत अपनी पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया।

Advertisement

आत्मसम्मान के लिये छोड़ी कांग्रेस
टिकट नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि वो टिकट नहीं मिलने से नहीं बल्कि अपने आत्मसम्मान के लिये पार्टी छोड़ रही है, उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि पार्टी मुझे अगले लेवल तक ले जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बीजेपी में शामिल होना चाहती थी, लेकिन स्मृति बनी बाधा
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी बीजेपी में शामिल होना चाहती थी, Priyanka Chatruvedi2 न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके बीजेपी में शामिल होने की राह में रोड़ा बनी, इसकी मुख्य वजह थी कि कुछ समय पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति की शैक्षणिक डिग्री पर सवाल उठाये थे, साथ ही उन्होने तंज कसते हुए कहा था कि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी… ।

https://twitter.com/priyankac19/status/1285845064288055296