जियो ने ई-कॉमर्स में भी आते ही मचा दिया तहलका, कुछ ही समय में 10 लाख से ज्यादा ग्राहक!

मौजूदा समय में दुनियाभर से जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर रोजाना 2.5 लाख ऑर्डर आ रहे हैं, ये नंबर तेजी से बढ रहा है।

New Delhi, Jul 26 : रिलायंस जियो की ऑनलाइन कंज्यूमर ग्रोसरी प्लेटफॉर्म जिया मार्ट एप्प गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर आने के कुछ दिनों में ही छा गई, इस एप्प को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, Annie के टॉप चार्ट रैंक के अनुसार जियो का नया ऐप्प कैटिगरी में ऐप्पल एप्प स्टोर में दूसरे तथा गूगल प्ले स्टोर में तीसरे स्थान पर आ गया है, गूगल प्ले स्टोर से ये अब तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Advertisement

तेजी से बढ रहे ग्राहक
मौजूदा समय में दुनियाभर से जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर रोजाना 2.5 लाख ऑर्डर आ रहे हैं, ये नंबर तेजी से बढ रहा है, कंपनी ने इसके पेमेंट के लिये सेडेक्सो मील कूपन ऐड करने का ऑप्शन भी दिया है, जिससे ग्राहकों का शॉपिंग करना और भी आसान हो जाएगा।

Advertisement

मार्च में लांच
बीटा प्लेटफॉर्म जियो मार्ट डॉट कॉम को इसी साल मार्च में देशभर के करीब 200 शहरों और कस्बों में लांच किया गया था, ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर्स की तरह इस पर ग्रोसरी और दूसरे सामान की खरीददारी की जा सकती है, रिलायंस ने एंड्रायड और आईफोन दोनों के लिये ऐप्प लांच किया है, ग्राहक इसे गूगल प्ले स्टोर तथा ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

आसान इंटरफेस और पेमेंट ऑप्शन
ये उपभोक्ताओं के लिये काफी आसान है, ग्रोसरी शॉपिंग के लिये ऑफर किये जा रहे हैं, इस ऐप्प में यूजर्स अपनी आईडी से लॉगइन कर अपने पास्ट ऑर्डर्स को भी देख सकते हैं और नये ऑडर्स प्लेस कर सकते हैं, इसके अलावा इस पर ग्राहकों के लिये कई तरह के पेमेंट ऑप्शन दिये गये हैं।