रोमांटिक है क्रुणाल पंड्या की लव स्टोरी, आधी रात पूरी टीम के सामने किया था प्रपोज

क्रुणाल पंड्या ने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा कि पंखुड़ी मेरी अच्छी दोस्त बन चुकी थी, हम करीब दो साल पहले मिले थे, मुझे उनकी सादगी ने लुभाया था।

New Delhi, Jul 26 : टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भले ही अपने छोटे भाई हार्दिक के बाद भारतीय टीम में आये हों, लेकिन उन्होने अपनी काबिलियत और क्षमता साबित किया है, क्रुणाल के लिये टीम इंडिया का दरवाजा आईपीएल 2017 ने खोला था, मुंबई इंडियंस ने ये सीजन जीता था, फाइनल मुकाबले मं ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये क्रुणाल मैन ऑफ द मैच रहे थे, इसी दिन उन्होने अपना जीवनसाथी भी चुना, उन्होने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी को सबके सामने प्रपोज किया था।

Advertisement

चोट लगना लकी साबित हुआ
क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी, दोनों के बीच पहली ही मुलाकात में अच्छी दोस्ती हो गई थी, इसके बाद अपनी चोट की वजह से क्रुणाल लंबे समय तक मुंबई में ही रहे, इस दौरान दोनों की अकसर मुलाकात होने लगी, यहीं से दोनों से डेट करना शुरु किया, हार्दिक पंड्या को इस बारे में काफी बाद में पता चला, जब पता चला, तो वो काफी हैरान हुए थे। आपको बता दें कि पंखुड़ी का परिवार मुंबई में रहता है, उनके पिता राकेश शर्मा बिजनेसमैन हैं, मां अनुपमा शर्मा गोवा में इंटीरियर डिजाइनर हैं, पंखुड़ी की बड़ी बहन का नाम तान्या है, क्रुणाल की पत्नी परिवार में सबसे छोटी है।

Advertisement

फाइनल जीतने के बाद प्रपोज करने का फैसला
क्रुणाल पंड्या ने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा कि पंखुड़ी मेरी अच्छी दोस्त बन चुकी थी, हम करीब दो साल पहले मिले थे, मुझे उनकी सादगी ने लुभाया था, मुंबई इंडियंस 2017 में जब चैंपियन बनी, और फाइनल मुकाबले में मुझे मैन ऑफ द मैच दिया गया, तो मैंने पंखुड़ी को प्रपोज करने का सोचा, मैंने जैसे ही उनसे शादी की बात की, तो उन्होने तुरंत हां कर दिया।

Advertisement

पूरी टीम के सामने प्रपोज
पंखुड़ी ने बताया कि रात को मैच के बाद वो होटल के अपने कमरे में गाने गाते हुए पहुंचे, उस समय मैं और उनके छोटे भाई हार्दिक कमरे में ही थे, उन्होने बताया कि क्रुणाल को देखकर मुझे लगा कि वो टीम की जीत से बेहद खुश हैं, तभी मुंबई इंडियंस की पूरी टीम कमरे में आ गई, क्रुणाल ने मुझे खड़े होने के लिये कहा, मुझे उनके प्लान के बारे में कुछ भी नहीं पता था, जैसे ही मैं खड़ी हुई, तो उन्होने मुझसे पूछा कि क्या मुझसे शादी करोगी, मैं उनके इस रुप को देखकर हैरान रह गई, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो ऐसे रोमांटिक अंदाज में मुझे प्रपोज करेंगे।

जवाब हां में रहने वाला था
क्रुणाल पंड्या से पूछा गया कि क्या साथी खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को शादी के लिये प्रपोज करना ठीक था, अगर वो ना कह देती तो क्या होता, इस पर ऑलराउंडर ने कहा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आपको पता नहीं होता, कि गेंदबाज अगली गेंद क्या डालेगा, ये मामला भी वैसा ही था, वैसे मुझे पूरा यकीन था कि उनका जवाब हां में रहने वाला है, इसके बाद उसी साल दिसंबर में हमने शादी कर ली।