अब ईडी के लपेटे में रिया चक्रवर्ती! दर्ज हुआ केस, जल्द हो सकती है पूछताछ

बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है।

New Delhi, Aug 01 : सुशांत राजपूत सुसाइड केस में कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढती जा रही है, प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक्ट्रेस और उनके परिवार के खिलाफ बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है, अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने अपनी शिकायत में धनशोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक आरोप लगाने के लिये एक्ट्रेस और कुछ अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है।

Advertisement

पूछताछ के लिये बुलाया जा सकता है
अधिकारियों ने बताया कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रिया और कुछ अन्य लोगों को मामले में जल्द ही पूछताछ के लिये बुलाया जा सकता है, माना जा रहा है कि ईडी ने प्राथमिकी का अध्ययन करने और सुशांत की इनकम, बैंक डिटेल्स और कंपनियों के बारे में स्वतंत्र जानकारी जुटाने के बाद मामले को अपने हाथ में लिया है, ईडी राजपूत के पैसों तथा बैंक खातों की कथित हेराफेरी के आरोपों की जांच करेगी, अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस बात की जांच करेगी, कि क्या किसी ने सुशांत के पैसे का उपयोग अवैध संपत्ति बनाने के लिये किया है।

Advertisement

आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप
बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है, 28 वर्षीय रिया ने एफआईआर पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था सत्यमेव जयते, उन्होने अपनी वकीलों के माध्यम से जारी वीडियो में अपनी बात रखी है, उन्होने कहा कि भगवान और कानून पर पूरा भरोसा है।1

Advertisement

अंकिता ने दर्ज कराया बयान
रिया और उनके परिजनों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के लिये मुंबई पहुंची पुलिस टीम को सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने अपना बयान दर्ज कराया है, sushant ankita उन्होने कहा कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे, मुंबई पुलिस पहले से ही सुशांत के मौत की जांच कर रही है, सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी।