पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर अचानक लहराने लगा तिरंगा, मीडिया हाउस ने बयान जारी कर कही ऐसी बात

अभी तक ये नहीं बताया गया है कि चैनल पर ये वीडियो कितने समय तक प्रसारित होता रहा, इस बीच डॉन न्यूज ने उर्दू में ट्वीट कर कहा है कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिये हैं।

New Delhi, Aug 03 : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस डॉन के समाचार चैनल के सिस्टम को किसी ने रविवार दोपहर हैक कर लिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉन न्यूज चैनल पर समान्य प्रसारण जारी था, तभी बीच में प्रसारण रुक गया और तिरंगा नजर आने लगा, इस तिरंगे के साथ हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का मैसेज भी लिखा हुआ था, इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertisement

भारतीय हैकर्स का हाथ
पाक मीडिया के अनुसार इस हैकिंग के पीछे भारतीय हैकर्स का हाथ हो सकता है, डॉन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर साढे 3.30 बजे के आस-पास पाक के डॉन न्यूज चैनल पर विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा था, तभी टीवी स्क्रीन पर अचानक तिरंगा लहराने लगा, इस पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का संदेश भी लिखा हुआ था।

Advertisement

हैकर्स कर रहे परेशान
डॉन न्यूज ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि इससे पहले भी चैनल के सिस्टम्स पर भारतीय हैकर्स लगातार हमला करते रहे हैं, रविवार को डॉन न्यूज हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था, तभी अचानक भारतीय ध्वज और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट स्क्रीन पर नजर आने लगा, हालांकि हमारे कुछ टेक्नीशियन ने कुछ ही मिनटों में स्थिति पर काबू पा लिया, हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

Advertisement

कितने समय तक प्रसारित
हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि चैनल पर ये वीडियो कितने समय तक प्रसारित होता रहा, इस बीच डॉन न्यूज ने उर्दू में ट्वीट कर कहा है कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिये हैं, डॉन ने लिखा है, न्यूज चैनल अपनी स्क्रीन पर भारतीय ध्वज और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे टेक्स्ट के अचानक प्रसारण की जांच कर रहा है, एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है, अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते ही अपने दर्शकों को सूचित करेगी।

Advertisement