बिहार चुनाव- पप्पू यादव के टच में हैं चिराग-मांंझी, राजद से भी चल रही है बात

पप्पू यादव ने एक साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत तेजस्वी यादव पर भी डोरे डाले, उन्होने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में गठबंधन के लिये राजद से बात करेगी।

New Delhi, Aug 31 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर से दलित सीएम का राग अलाप दिया है, पप्पू यादव ने सोमवार को पटना में कहा कि मेरी चाहत है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री दलित और अतिपिछड़ा बने, इसके साथ ही पप्पू यादव ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में डेढ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

तेजस्वी पर भी डाले डोरे
पप्पू यादव ने एक साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत तेजस्वी यादव पर भी डोरे डाले, उन्होने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में गठबंधन के लिये राजद से बात करेगी,  इसके लिये संसदीय बोर्ड को अधिकृत किया गया है, पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि हम रोजामा मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश साहनी से बात कर रहे हैं, साथ ही मैं चिराग पासवान से भी रोज बात कर रहा हूं।

Advertisement

सरकार जारी करे श्वेत पत्र
पूर्व सांसद ने आगे बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और उनकी सरकार पूरी तरह से फेल है, सरकार को अपने विकास को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिये,  पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में पटना की सभी सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Advertisement

तीसरा मोर्चा बनाना चाहते हैं पप्पू
मालूम हो कि जनअधिकार पार्टी के बारे में कहा जा रहा था कि वो तीसरा मोर्चा बनाने की अगुवाई कर रहा है, आने वाले समय में थर्ड फ्रंट का सपना साकार हो सकता है, लेकिन मांझी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच अब जाप ने भी ऐलान कर दिया है, कि वो 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि उन्होने ऐसा करके एक स्पेस ये भी छोड़ा है, कि गठबंधन में उन्हें ऑफर मिले, मालूम हो कि दो दिन पहले ही महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के एक नेता ने भी 160 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।