कंगना के ऑफिस पर तोड़-फोड़ पर शरद पवार का बड़ा बयान, ठाकरे सरकार की करा दी फजीहत

फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सांसद के बीच जुबानी जंग बुधवार को तोड़फोड़ तक पहुंच गई, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी उनके ऑफिस जेसीबी लेकर पहुंच गई।

New Delhi, Sep 09 : एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी का एक्शन लेना उद्धव ठाकरे सरकार पर उल्टा पड़ता दिख रहा है, आरएसएस के अलावा विपक्षी दल बीजेपी और सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन की साझीदार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किये हैं, शरद पवार ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चलाने के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेहद गैर जरुरी एक्शन करार दिया है।

Advertisement

जुबानी जंग तोड़फोड़ तक पहुंची
मालूम हो कि फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सांसद के बीच जुबानी जंग बुधवार को तोड़फोड़ तक पहुंच गई, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी उनके ऑफिस जेसीबी लेकर पहुंच गई, अवैध निर्माण की बात कहकर बीएमसी ने एक्शन लेते हुए कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग गिरानी शुरु कर दी, डिमोलिशन की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने शिवसेना पर जमकर हमला होला, सोशल मीडिया पर भी उद्धव ठाकरे सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

Advertisement

पवार का साथ नहीं
इस बीच उद्धव ठाकरे सरकार को उनके ही साझीदार शरद पवार का साथ नहीं मिल रहा है, बुधवार को शरद पवार ने बीएमसी द्वारा उठाये गये कदम को गैरजरुरी कहा, एनसीपी मुखिया ने कहा कि मुंबई में कई ऐसी अवैध इमारतें हैं, ऐसे में बीएमसी अधिकारियों ने ऐसा निर्णय क्यों लिया, ये देखने की जरुरत है, शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने गैरजरुरी तौर पर लोगों को अवसर दे दिया है, वो इस पर बोलें, शरद पवार की इस टिप्पणी के बाद ठाकरे सरकार की फजीहत होनी तय मानी जा रही है।

Advertisement

कंगना का पलटवार
कंगना रनौत ने अपने ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद शिवसेना सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें बाबर करार दिया है, उन्होने ट्वीट कर लिखा है, मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, ये मेरे लिये एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा, राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाहर, ये मंदिर फिर बनेगा।