IPL 2020- 2 बार 6 गेंदों में 6 छक्के लगा चुका है ये युवा बल्लेबाज, 40 ओवर के मैच में दोहरा शतक

ललित यादव मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, ललित यादव को उनके लंबे-लंबे हिट्स के लिये जाना जाता है।

New Delhi, Sep 13 : हमेशा की तरह इस बार भी आईपीएल में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं, जो खुद को प्रतिभाशाली मानते हैं, ऐसा ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी है, जी हां, यहां बात हो रही है ललित यादव की, जो दिल्ली की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं, पहली बार आईपीएल के मंच पर भी उतरने को तैयार हैं, दिल्ली के इस ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बीस लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ किया है, ललित गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने का दम रखते हैं।

Advertisement

ललित यादव है दमदार खिलाड़ी
ललित यादव मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, ललित यादव को उनके लंबे-लंबे हिट्स के लिये जाना जाता है, ललित दो बार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं, ललित उस समय सुर्खियों में आये थे, जब उन्होने अंडर 14 के 40 ओवर के मैच में दोहरा शतक लगाया था, ललित नजफगढ के रहने वाला हैं और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को अपना आइडल मानते हैं, वीरु भी नजफगढ के ही रहने वाले थे।

Advertisement

ललित का करियर
ललित यादव ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 40.71 के औसत से 570 रन बनाये हैं, ललित ने 6 अर्धशतक लगाये हैं, इसके साथ ही 17 लिस्ट ए मैचों में 35.12 के औसत से 281 रन भी बनाये हैं, ललित ने 30 टी-20 मैचों में 29.14 के औसत से 408 रन बनाये हैं।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने खेला दांव
ललित यादव ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं, लिस्ट ए क्रिकेट में भी 17 मैचों में 18 विकेट हासिल किये हैं, ललित ने तीस मैचों में बीस विकेट लिये हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 6.92 रहा है, ललित ने इन आंकड़ों से साफ है कि उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों दांव खेला है, उनसे आईपीएल के इस सीजन में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।