उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरी खामोशी को मेरी मजबूरी ना समझें

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी विधानसभा का सत्र महाराष्ट्र में समाप्त हुआ है, फिलहाल इसके लिये सभी पार्टियों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, मैं कई मुद्दों पर बात करना चाहता हूं।

New Delhi, Sep 13 : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत के साथ चल रहे विवाद के बीच आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने देश के सामने अपनी बात रखी, उन्होने इस मौके पर कहा, कि वह कई मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, लेकिन आज सिर्फ कोरोना पर ही बात करेंगे, उन्होने कहा कि कोरोना को लेकर मुंबई को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समजें, पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र ने कई मुसीबतों का सामना किया है, उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन ये समय उस पर बात करने का नहीं है।

Advertisement

राजनीतिक साइक्लोन
40 मिनट के अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं राजनीतिक साइक्लोन का सामना करता रहूंगा, कोरोना को लेकर महाराष्ट्र को दुनिया के सामने बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, पूरी दुनिया को लग रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आई है, गांव तक कोरोना पहुंच रहा है, लेकिन महाराष्ट्र की स्थिति पूरी तरह से खराब नहीं है, राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

कोरोना पर बात करुंगा
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी विधानसभा का सत्र महाराष्ट्र में समाप्त हुआ है, फिलहाल इसके लिये सभी पार्टियों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, मैं कई मुद्दों पर बात करना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल कोरोना पर, आपसे बात करूंगा, कोरोना को लेकर आपको डरने की जरुरत नहीं है, आप खबरदार रहे, हम जिम्मेदार रहेंगे, जब कुछ जिम्मेदारी हम उठाएंगे और कुछ आप उठाएंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकेगा।

Advertisement

15 सितंबर से मुहिम की शुरुआत
सीएम ठाकरे ने कहा कि 15 सितंबर से हम एक मुहिम शुरु कर रहे हैं, जो भी अपने महाराष्ट्र से प्यार करता है, वैसे सारे लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएं, uddhav thakrey महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इन्हें सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिये मैंने इस मुहिम का नाम मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी रखा है, मास्क ही आज के समय में हमारी ब्लैक बेल्ट है, और यही हमें कोरोना से बचा सकता है, ऐसे में जरुरी है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क जरुर लगाएं।