करोड़पति हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानिये कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कितनी है इनकम?

पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठियां है, जिनका वजन 45 ग्राम है, इसकी कीमत 1,13,800 रुपये है, वहीं पीएम ने 85,145 रुपये का अनुमानित आयकर के लिये टीडीएस जमा किया है।

New Delhi, Sep 17 : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी आज 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर हम आपके पीएम की निजी संपत्ति के बारे में बताके हैं, खुद को चायवाला कहने वाले पीएम मोदी करोड़पति हैं, अप्रैल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होने अपनी निजी संपत्ति करीब दो करोड़ रुपये घोषित की थी, आइये विस्तार से बताते हैं

Advertisement

इतनी है कुल संपत्ति
पीएम द्वारा दाखिल एफिडेविट के मुताबिक वो कुल 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये के मालिक हैं, अगर चल संपत्ति की बात करें, तो पीएम के पास 38750 रुपये हाथ में नकदी है, वहीं एसबीआई गांधीनगर शाखा में सिर्फ 4143 रुपये जमा हैं। इसके साथ ही मोदी ने 20 हजार रुपये एलएंडटी इंफ्रां बांड में निवेश कर रखा है, साथ ही एनएससी में 7,61,466 रुपये तथा जीवन बीमा पॉलिसी में 1,90,347 रुपये जमा किये हैं, मोदी के पास किसी तरह का कोई निजी वाहन नहीं है।

Advertisement

45 ग्राम सोने की अंगूठी
पीएम के पास 4 सोने की अंगूठियां है, जिनका वजन 45 ग्राम है, इसकी कीमत 1,13,800 रुपये है, वहीं पीएम ने 85,145 रुपये का अनुमानित आयकर के लिये टीडीएस जमा किया है, इसके अलावा 1,40,895 रुपये पीएमओ को जमा किया है। Pm Modi 2 नरेन्द्र मोदी के पास सिर्फ 1 करोड़ की अचल संपत्ति है, मोदी ने 25 अक्टूबर 2002 को एक संपत्ति 1,30,488 रुपये में खरीदी थी, इस पर उन्होने 2,47,208 रुपये खर्च किये थे, अभी तक इस संपत्ति की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 1.10 करोड़ रुपये है, मोदी ने किसी तरह का कोई लोन नहीं लिया है, मोदी का वित्त वर्ष 2017-18 में सलाना आय 19 लाख 92 हजार 520 रुपये थी।

Advertisement

अचल संपत्ति
वहीं अगर पीएम मोदी के अचल संपत्ति की बात करें, तो वो भी 1 करोड़ के करीब है, अचल संपत्ति में नके पास 48994 रुपये नगदी है, Pm Modi 3 इसके साथ ही उनके नाम 1 करोड़ 7 लाख 96 हजार 288 रुपये की एफडी है, कुल मिलाकर एक करोड़ 8 लाख के आस-पास उनकी अचल संपत्ति है।