IPL 2020- पिता पंजाब पुलिस में ड्राइवर, बेटा आईपीएल में रंग दिखाने को तैयार

हरप्रीत बरार के यहां तक की यात्रा बेहद मुश्किलों से भरा रहा है, बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज ने पंजाब की टीम में जगह बनाने के लिये काफी जतन किये हैं।

New Delhi, Sep 19 : आईपीएल के 13वें की शुरुआत आज से हो रहा है, इस टूर्नामेंट में हमेशा की तरह इस बार भी कुछ ऐसे क्रिकेटर देखने को मिलेंगे, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं, लेकिन लोग उनके हुनर से वाकिफ नहीं हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में भी ऐसा ही एक क्रिकेटर है, जो इस सीजन में दम-खम दिखाने को तैयार हैं, जी हां, हम बात कर रहे हैं हरप्रीत बरार की, जो 2019 में पंजाब के लिये दो मैच खेल चुके हैं, आइये उनके बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

कौन हैं हरप्रीत बरार
हरप्रीत पंजाब के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, पिछले साल आईपीएल में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, हरप्रीत ने अब तक पंजाब के लिये फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन एक लिस्ट ए तथा 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं, पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरार ने पंजाब के लिये टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाये थे।

Advertisement

मिला मेहनत का फल
हरप्रीत बरार के यहां तक की यात्रा बेहद मुश्किलों से भरा रहा है, बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज ने पंजाब की टीम में जगह बनाने के लिये काफी जतन किये हैं, कई मैच विनिंग परफॉरमेंस दी, लेकिन इसके बावजूद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, पंजाब की टीम में मौका नहीं मिला, तो हरप्रीत ने किंग्स इलेवन के लिये 4 बार ट्रायल दिये, लेकिन एक बार भी उनका चयन नहीं हुआ, हरप्रीत निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखते हैं, उन पर नौकरी का दबाव बढने लगा, उनके पिता पंजाब पुलिस में ड्राइवर है, लगातार असफलता मिलने के बाद हरप्रीत को लगने लगा कि क्रिकेट से उनका कुछ नहीं होने वाले है, उन्होने पढाई के लिये कनाडा जाने का फैसला लिया, लेकिन आखिर समय में पिछले साल उनका चयन किंग्स इलेवन पंजाब में हो गया, प्रिटी जिंटा की टीम ने उन्हें बीस लाख रुपये में खरीदा।

Advertisement

एक भी विकेट नहीं
हरप्रीत बरार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पिछले साल दो मैचों में मौका दिया, हालांकि इन दो मैचों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाये, लेकिन उनके भीतर प्रतिभा की कमी नहीं है, शायद यही वजह है कि माना जा रहा है कि इस बार किंग्स इलेवन की टीम उन पर फिर से भरोसा कर सकती है।