चेन्नई के इस बूढे खिलाड़ी ने अकेले ही मैच पलट दिया, हैरतअंगेज कैच, आंखों को नहीं होगा यकीन, वीडियो

मुंबई इंडियंस हावी दिख रही थी, 15वां ओवर फेंकने रविन्द्र जडेजा आये, उनकी पहली ही गेंद पर सौरभ तिवारी ने हवाई शॉट खेल दिया।

New Delhi, Sep 20 : टी-20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का माना जाता है, जहां एक से बढकर एक फिट खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है, लेकिन आईपीएल में एक टीम ऐसी भी है, जो युवा नहीं बल्कि बूढे खिलाड़ियों पर दांव लगाती है, खास बात ये है कि इस टीम के ये बूढे खिलाड़ी मैदान पर चीते के रफ्तार से दौड़ते हैं और बाज की तरह गेंद पर झपटते हैं, जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपरकिंग्स की, जिनके खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में अपनी फिल्डिंग से पूरे मैदान में आग लगा दी।

Advertisement

सीएसके की जबरदस्त फील्डिंग
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मुकाबले में धोनी सेना ने कमाल की फील्डिंग दिखाई, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन धोनी के फील्डरों ने अपनी टीम को दोबारा मैच में ला खड़ा किया, खासतौर से फाफ डुप्लेसी ने जिन्होने एक ही ओवर में बाउंड्री लाइन पर दो शानदार कैच लपके, जिससे पूरा मैच ही बदलकर रख दिया।

Advertisement

15वां ओवर
मुंबई इंडियंस हावी दिख रही थी, 15वां ओवर फेंकने रविन्द्र जडेजा आये, उनकी पहली ही गेंद पर सौरभ तिवारी ने हवाई शॉट खेल दिया, गेंद लांग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिये जा रही थी, CSK TEam लेकिन तभी अचामक फाफ डुप्लेसी ने गजब का जंप लगाते हुए गेंद को लपक लिया, इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर डुप्लेसी ने गेंद को बाउंड्री पार होने से पहले ही लपक लिया, मालूम हो कि फाफ डुप्लेसी 36 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है।

Advertisement

धोनी ने भी लपका कैच
डुप्लेसी के बाद धोनी ने भी ड्राइव लगाकर क्रुणाल पंड्या का कैच लपका, माही 39 साल के हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स को डैड आर्मी कहा जाता है, dhoni csk41 उसके 16 खिलाड़ी 36 से ज्यादा की उम्र के हैं, इस टीम की औसत उम्र 31 साल है, लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों ने युवाओं को फेल कर रखा है।

https://youtu.be/3EaYIIJTkHo