सोनम कपूर को सालों से है ये बीमारी, वीडियो पोस्ट कर खुद बयां किया दर्द

सोनम कपूर ने लिखा, ये भी एक बहुत ही भ्रामक स्थिति है, क्योंकि सभी के मामले, लक्षण तथा संघर्ष अलग हैं।

New Delhi, Sep 25 : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये अकसर ट्रोल होने वाले अनिल कपूर की लाडली ने हाल ही में अपना दर्द बयां किया है, सोनम कपूर पिछले कई सालों से एक बीमारी से जूझ रही हैं, अपनी इस बीमारी और उससे छुटकारा पाने के लिये उन्होने कुछ टिप्स शेयर किये हैं, सोनम की इस पोस्ट पर लोग उन्हें इस जानकारी के लिये धन्यवाद भी कह रहे हैं, स्टोरीटाइम विद सोनम की पहली कड़ी में उन्होने अपने दर्द को दुनिया के सामने साझा किया है।

Advertisement

बीमारी से गुजर रही
सोनम कपूर पिछले कई सालों से पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) से गुजर रही है, वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हाय गायज, कुछ निजी बातें बताने जा रही हूं, मैं पीसीओएस जैसी बीमारी से पिछले काफी समय से गुजर रही हूं, पीसीओएस या पीसीओडी एक सामान्य बीमारी है, जिससे कई महिलाएं पीड़ित होती है।

Advertisement

भ्रामक स्थिति
सोनम कपूर ने आगे लिखा, ये भी एक बहुत ही भ्रामक स्थिति है, क्योंकि सभी के मामले, लक्षण तथा संघर्ष अलग हैं, मैंने आखिरकार ये पता लगाया है कि कई आहार, वर्कआउट तथा दिनचर्या की कोशिश करने के बाद मुझे क्या मदद मिलती है, sonam Kapoor3 और मैं आपके साथ पीसीओएस को मैनेज करने के लिये अपने सुझाव शेयर करना चाहती हूं, ये कहते हुए कि पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है और मैं आपसे खुद के डॉक्टर बनने या खुद ही कुछ उपाय करने से पहले किसी डॉक्टर से मिलने का आग्रह करती हूं।

Advertisement

कई सालों से पीड़ित
वीडियो में सोनम ने बताया कि मैं कई सालों से इससे पीड़ित हूं, जब मैं 14 या 15 साल की थी, इसकी वजह से मेरे अस्तित्व का प्रतिबंध रहा है, मैं अपनी मदद के लिये कई डॉक्टरों तथा आहार विशेषज्ञों के पास गई, अभी मैं एक अच्छी जगह पर हूं, मुझे लगा कि मैं अपनी सीख आप लोगों के साथ शेयर करुंगा, इसके साथ ही सोनम ने इस बीमारी से निपटने के लिये कुछ टिप्स भी दिये, उन्होने एक्सरसाइज योगा के साथ ही चीनी से परहेज करने को कहा, उन्होने बताया कि चीनी का सेवन छोड़ने के बाद कैसे उनके अंदर बदलाव आया है।

गर्भधारण करने में परेशानी
आपतो बता दें कि पीसीओएस महिलाओं को होने वाली समस्या है, लेकिन इसके बावजूद इससे ज्यादातर महिलाएं अनजान रहती है, sonam 01 पीसीओएस का पूरा नाम पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है, जो महिला के असंतुलित हॉर्मोन की वजह से होती है, ये बीमारी मुख्य रुप से मासिक धर्म के अनियमित होने पर भी हो सकती है, जिसकी वजह से महिला को गर्भधारण करने में मुश्किल होती है, हालांकि पीसीओएस का इलाज संभव है, लेकिन यदि काफी समय तक इसका इलाज ना किया जाए, तो ये गंभीर रुप से सकती है।