अजित पवार के एक ट्वीट ने महाराष्ट्र की राजनीति में मचा दी खलबली, बीजेपी के नजदीकियों के आरोप!

अजित पवार एनसीपी के एकमात्र ऐसे नेता रहे, जिन्होने बीजेपी के आदर्श पुरुष माने जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय को याद किया।

New Delhi, Sep 26 : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम तथा एनसीपी नेता अजित पवार के एक ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में भूकंप ला दिया है, दरअसल अजित पवार ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर ट्वीट किया, हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन उससे पहले मामला इतना तूल पकड़ चुका था, कि इसकी धमक दूर तक सुनाई देने लगी।

Advertisement

सीनियर की सलाह पर डिलीट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर अजित पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पहले तो ट्वीट किया, लेकिन एक घंटे के अंगर ही उनका ट्वीट हट गया, ट्वीट हटाने के बाद अजित पवार ने कहा कि राजनीति तथा सामाजिक कार्य में सीनियर की सलाह माननी पड़ती है, हालांकि उन्होने ये नहीं बताया कि किसके सलाह पर उन्होने ट्वीट डिलीट किया।

Advertisement

बीजेपी के साथ नजदीकियां
अजित पवार एनसीपी के एकमात्र ऐसे नेता रहे, जिन्होने बीजेपी के आदर्श पुरुष माने जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय को याद किया, उन्होने कहा कि हमारी संस्कृति में उन लोगों के बारे में हमेशा सम्मान से बात किया जाता है, जो अब जीवित नहीं हैं, यही हमारी परंपरा है, अजित पवार का ट्वीट वायरल हो गया और बीजेपी के साथ नजदीकियों की अटकलें लगने लगी।

Advertisement

बीजेपी के साथ बना ली थी सरकार
पिछले साल नवंबर में महाविकास आघाड़ी सरकार बनने से पहले अजित पवार ने गुपचुप तरीके से बीजेपी के देवेन्द्र फडण्वीस के साथ मिलकर सरकार बना लिया था, हालांकि बहुमत का आंकड़ा पूरा नहीं होने पर फडण्वीस को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा, इसी तरह अयोध्या में जब पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया तो अजित के बेटे पार्थ पवार ने उन्हें बधाई दी थी।