इस दिग्गज से रोहित शर्मा ने सीखी चैंपियन बनने की कला, खुद बताई पूरी बात

रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि युवाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिये वो क्या करते हैं, तो उन्होने कहा कि वो खिलाड़ी जब दबाव में नहीं होंगे, तो अच्छा करेंगे।

New Delhi, Sep 27 : आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज महान बल्लेबाज रिंकी पोटिंग की जबरदस्त तारीफ की है, उन्होने बताया कि पोटिंग से उन्होने सीखा कि कैसे टीम के सभी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण महसूस कराया जाता है, जिसने मुंबई इंडियंस के साथ उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाई, हिटमैन आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुके हैं, जबकि सीएसके के कप्तान धोनी 3 बार जीतने में सफल रहे हैं।

Advertisement

पोटिंग ने दिया मंत्र
रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे के कार्यक्रम इंस्पिरेसन सीजन 2 में टीम की सफलता तथा अपनी कप्तानी के तरीके के बारे में खुलकर बात की, Mumbai Indians उन्होने कहा कि मैं ये जानने की कोशिश करता हूं कि सभी खिलाड़ियों से छोटे से छोटा योगदान कैसे ले सकता हूं, और हां मेरा प्रदर्श भी महत्वपूर्ण है, रोहित ने कहा कि मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मेरे साथ जो 10 लोग मैदान में हैं और बाकी जो बेंच पर बैठे हैं, मैं उन सबसे बात करूं, मैंने रिकी पोटिंग से सीखा है, कि उन्हें भी महत्वपूर्ण महसूस कराना चाहिये।

Advertisement

कोचिंग में आजमा रहे हाथ
आपको बता दें कि रिकी पोटिंग इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं, इससे पहले वो मुंबई इंडियंस के भी कोच रह चुके हैं, रोहित शर्मा ने कहा कि पोटिंग ने मुझे कहा था कि जब आप कप्तानी कर रहे हैं, तो आप सिर्फ ये नहीं सोच सकते कि आप उनसे कैसे काम लेंगे, आपको हमेशा उनकी बातों से सुनना होगा, पोटिंग जब मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, तो मैंने उनसे काफी कुछ सीखा था।

Advertisement

युवा खिलाड़ियों से दबाव हटाना जरुरी
रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि युवाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिये वो क्या करते हैं, तो उन्होने कहा कि वो खिलाड़ी जब दबाव में नहीं होंगे, तो अच्छा करेंगे, इसे लेकर टीम में उनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिये, उन्हें ये सारी बातें पता चल जाती है, आपको बता दें कि आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद केकेआर पर शानदार जीत दर्ज की।