हाथरस केस- पुलिस ने परिवार को दूर रख किया पीड़िता का अंतिम संस्कार, गुस्से में लोग

हाथरस केस में यूपी पुलिस पर भी कई आरोप लगे हैं, देर रात लड़की का शव उसके गांव पहुंचा, परिजनों ने पुलिस पर जबरन अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया है।

New Delhi, Sep 30 : यूपी के हाथरस में एक युवती के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई, दलित परिवार का आरोप है कि उनकी 19 साल की बेटी के साथ गांव के ही 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, उनका कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दबंगों ने लड़की का जीभ काट दिया और रीढ की हड्डी तोड़ दी, ताकि वो मदद के लिये कहीं ना जा पाये, 14 दिनों की जंग के बाद मंगलवार सुबह पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ लिया, देश भर के लोगों में इस कांड के बाद काफी गुस्सा है, हर तरफ एक ही मांग उठ रही है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये, साथ ही यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी एक बार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Advertisement

पुलिस पर भी आरोप
हाथरस केस में यूपी पुलिस पर भी कई आरोप लगे हैं, देर रात लड़की का शव उसके गांव पहुंचा, परिजनों ने पुलिस पर जबरन अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया है, परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने शव को एक बार घर ले जाने की इजाजत तक नहीं दी, जल्दी-जल्दी में अंतिम संस्कार करा दिया गया, ट्विटर पर पीड़िता के अंतिम संस्कार के कई वीडियो पोस्ट किये गये हैं, जिसमें लोग पुलिस के इस रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Advertisement

लाश को ज्यादा देर नहीं रखना चाहिये
सोशल मीडिया पर साझा किये गये इनमें से एक वीडियो में पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार को नसीहत भी दे रहे हैं कि लाश को इतनी देर तक रखना ठीक नहीं है, सबकुछ रीति-रिवाज के अनुसार हो जाना चाहिये, एक वीडियो में लड़की की मां पुलिस वाले से गुहार लगा रही है, कि मेरी बच्ची को एक बार घर ले जाने दीजिए, सिर्फ एक बार, अंतिम संस्कार की इतनी जल्दी क्या है, इतनी रात गये, जल्दी-जल्दी में क्यों करा रहे हैं, जवाब में पुलिस वाले कहते हैं कि मैं राजस्थान से हूं, मेरे कल्चर में लाश को ज्यादा देर तक नहीं रखा जाता, बाकी सब आप देख लीजिए।

Advertisement

आप लोग मानिये आपसे भी गलती हुई
एक दूसरे वीडियो में लड़की की मां दोबारा पुलिस वाले से गुहार लगाती है, तब पुलिस वाला कहता है कि रीति-रिवाज समय के साथ बदलते हैं, आप लोग मानिये कि आप लोगों से भी गलती हुई है, एक और वीडियो में लड़की की मां ने कहा हम अपनी बच्ची की विदाई करना चाहते हैं, हल्दी लगानी होती है, तभी आखिरी विदाई होती है, आप हमें बेटी को एक बार घर ले जाने क्यों नहीं दे रहे है, आप जबरदस्ती क्यों कर रहे हैं’।

परिवार को चिता से रखा दूर
करीब दो सौ पुलिस वालों की मौजूदगी में पीड़िता का रात 2.20 मिनट पर अंतिम संस्कार हुआ, पुलिस वालों ने किसी भी घर वाले को चिता के पास जाने तक नहीं दिया, इन वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, लोग सरकार और पुलिस वालों के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।