बीजेपी में शामिल होगी नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह, राजनीतिक परिवार से नाता, इस सीट से लड़ेगी चुनाव

श्रेयसी सिंह की मां पुतुल कुमार बांका के पूर्व सांसद स्व. दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं, और दो बार सांसद रह चुकी हैं, हालांकि इस बार पुतुल कुमारी लोकसभा चुनाव हार गई।

New Delhi, Oct 04 : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जदयू के संस्थापक सदस्यों में से एक दिग्विजय सिंह तथा पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आज राजनीति में कदम रखने जा रही है, वो आज आधिकारिक रुप से बीजेपी की सदस्यता लेंगी, बीजेपी से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक श्रेयसी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी।

Advertisement

विधानसभा चुनाव लड़ेगी
कहा जाता है कि श्रेयसी सिंह बांका के अमरपुर सीट या फिर जमुई विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक सकती है, बांका से उनकी मां पुतुल देवी तो जमुई से उनके पिता स्व. दिग्विजय सिंह सांसद रह चुके हैं, इन दोनों ही सीटों पर उनके परिवार का प्रभाव माना जाता है।

Advertisement

राजद में शामिल होने की चर्चा
इससे पहले श्रेयसी के राजद में शामिल होने के भी कयास लगाये जा रहे थे, श्रेयसी एक भारतीय नेशनल शूटर हैं, जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मैदानों में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती है, उन्होने साल 2014 में जहां भारत के लिये सिल्वर मेडल जीता था, तो वहीं 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल की थी, श्रेयसी ने 2019 लोकसभा चुनाव में मां पुतुल कुमारी के लिये चुनाव प्रचार भी किया था।

Advertisement

बीजेपी ने किया था निष्कासित
श्रेयसी सिंह की मां पुतुल कुमार बांका के पूर्व सांसद स्व. दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं, और दो बार सांसद रह चुकी हैं, हालांकि इस बार पुतुल कुमारी लोकसभा चुनाव हार गई, दरअसल गठबंधन की वजह से इस बार ये सीट जदयू को चली गई, जिससे नाराज पुतुल कुमारी ने जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव के खिलाफ बांका सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिये उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।