बिहार चुनाव में गरजेंगे पीएम मोदी, जदयू के लिये करेंगे प्रचार, लेकिन ‘साथी’ से दूरी

पीएम मोदी ने 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ 31 रैलियां की थी, दरअसल उस साल बीजेपी छोटे दलों के साथ गठबंधन में थी, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस का महागठबंधन था।

New Delhi, Oct 08 : बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी है, इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर प्रचार अभियानों की शुरुआत कराने में जुट गई है, बताया गया है कि पीएम मोदी भी बीजेपी-जदयू गठबंधन के लिये प्रचार अभियान में शामिल होंगे, वो राज्य में बीस से ज्यादा रैलियां कर सकते हैं, हालांकि ज्यादातर रैलियों को वर्चुअली ही संबोधित करेंगे और कुछ रैलियों में उनके खुद पहुंचने की भी संभावना है, इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

जदयू के लिये भी प्रचार
बताया गया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार में बीजेपी की सीटों के साथ-साथ जदयू के प्रत्याशियों के लिये भी प्रचार करते नजर आएंगे, हालांकि पीएम मोदी अगर बिहार में रैलियां करते हैं, तो इससे एनडीए गठबंधन की प्रमुख पार्टी बीजेपी के लिये मुश्किलें भी खड़ी हो सकती है।

Advertisement

क्या है परेशानी
दरअसल केन्द्र में एनडीए में भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों का गठबंधन है, ऐसे में पीएम मोदी अगर जदयू के लिये प्रचार करते हैं, तो लोजपा उन पर आंखें तरेर सकती है, इसकी वजह ये है कि जदयू के खिलाफ कई सीटों पर लोजपा अपने प्रत्याशी उतार रही है, इनमें से कुछ पर तो भाजपा से लोजपा में शामिल हुए नेता ही चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

पिछले चुनाव में 31 रैलियां
पीएम मोदी ने 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ 31 रैलियां की थी, दरअसल उस साल बीजेपी छोटे दलों के साथ गठबंधन में थी, Pm Modi 3 तो दूसरी ओर नीतीश कुमार, लालू यादव और कांग्रेस का महागठबंधन था, ऐसे में पीएम मोदी ने चुनाव जीतने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी, पिछले साल लोकसभा चुनाव में जदयू और लोजपा के साथ रहते हुए पीएम ने बिहार में 10 रैलियां की थी।