5 साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई तेजस्वी यादव की संपत्ति, जानिये कितने के मालिक हैं लालू के छोटे लाल!

विधानसभा चुनाव के लिये तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया है, इसके साथ ही उन्होने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसमें उन्होने संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

New Delhi, Oct 15 :  हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी बोलने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नौंवी पास हैं, चुनावी हलफनामे में तेजस्वी ने इस बात की जानकारी दी है, 2006 में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस से नौंवी तक पढाई की है, फिर क्रिकेट और बाद में राजनीति में व्यस्त हो गये, तेजस्वी के पास 2015 में 2 करोड़ 32 लाख 56 हजार 322 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी, वहीं 2020 में उनकी संपत्ति दोगुनी से ज्यादा हो गई है।

Advertisement

राघोपुर से नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिये तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया है, इसके साथ ही उन्होने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसमें उन्होने संपत्ति का ब्यौरा देते हुए कहा कि उनके पास 5 करोड़ 88 लाख 90 हजार 61 रुपये की चल अचल संपत्ति है।

Advertisement

इनकम टैक्स का 17 हजार बकाया
तेजस्वी यादव ने हलफनामे में 5 सालों का आयकर रिटर्न का हवाला देते हुए बताया कि 2015-16 में 39 लाख 80 हजार 490, 2016-17 में 34 लाख 70 हजार 220, 2017-18 में 10 लाख 93 हजार 40, 2018-19 में 1 लाख 41 हजार 750 तथा 2019-20 में 2 लाख 89 हजार 860 रुपये की आय हुई है। 1 लाख 20 हजार रुपये कैश है, वहीं 4 करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपये के चल एवं 1 करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये की अचल संपत्ति है, तेजस्वी के पास इनकम टैक्स का 17,578 रुपये बकाया है।

Advertisement

इतने का लोन
पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता और खुद को क्रिकेटर बताने वाले तेजस्वी ने खुद अर्जित संपत्ति 34,60,200 रुपये बताई है, तेजस्वी के पास 4.25 लाख रुपये का 100 ग्राम स्वर्ण आभूषण है, वहीं प्लांट और मशीनरी 21,77,938 रुपये की है, तेजस्वी के पास स्टेट बैंक की पटना सचिवालय शाखा में 15,18,209 रुपये, स्टेट बैंक की रेल भवन नई दिल्ली शाकखा में 2,22,103 रुपये तथा पीपीएफ खाते में 13,08,028 रुपये जमा है, स्टेट बैंक की बेली रोड पटना शाखा में 95,229 रुपये एफडी है, स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा में लालू एंड संस के खाते में 35,553 रुपये 50 पैसे जमा हैं, तेजस्वी के पास 4.88 लाख के शेयर हैं, वहीं लोन के नाम पर 4.10 करोड़ बताये जा रहे हैं।