दूसरे सुपरओवर से पहले नर्वस नहीं नाराज थे क्रिस गेल, ये थी वजह

आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिये 9 रनों की जरुरत थी, इसके बाद आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिये दो रन बनाने थे, लेकिन क्रिस जॉर्डन सिर्फ 1 रन ही ना सके।

New Delhi, Oct 19 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम खुश है, दो सुपरओवर के बाद जीत से खिलाड़ी राहत की सांस ले रहे हैं, सुपरओवर से ठीक पहले पंजाब के खिलाड़ी नर्वस हो गये थे, जीती बाजी उनके हाथ से निकल रही थी, लेकिन टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सुपरओवर से पहले नर्वस नहीं बल्कि टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज थे, इस बात का खुलासा उन्होने मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में किया है, मालूम हो कि गेल और मयंक ने ही दूसरे सुपरओवर में टीम को जीत दिलाई थी।

Advertisement

क्या थी नाराजगी की वजह
बतां दें कि आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिये 9 रनों की जरुरत थी, इसके बाद आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिये दो रन बनाने थे, Chris gayle लेकिन क्रिस जॉर्डन सिर्फ 1 रन ही ना सके, मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने मोहम्मद शमी और गेल से बातचीत की, इस दौरान जब गेल से पूछा गया, कि क्या वो नर्वस थे, तो उन्होने कहा कि मैं नर्वस नहीं नाराज था(हंसते हुए), मैं इस बात से नाराज था कि हम लोग खुद को इस हालात में लेकर आ गये, लेकिन ऐसी चीजें क्रिकेट में होती रहती है।

Advertisement

शमी हैं मेरे मैन ऑफ द मैच
गेल ने ये भी कहा कि उनके लिये मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी हैं, शमी ने पहले सुपरओवर में एक के बाद एक यॉर्कर गेंद डालकर मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 6 रन नहीं बनाने दिये, लिहाजा पहला सुपरओवर भी टाई हो गया, दूसरे सुपरओवर में मैच का नतीजा आया, दो मैचों में लगातार जीत के बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

Advertisement

प्लेऑफ की रेस
आपको बता दें कि 9 मैचों में तीन जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में 6ठें नंबर पर पहुंच गई है, अभी केएल राहुल की टीम को 5 मैच और खेलने हैं, Kings Eleven ये सभी मैच पंजाब की टीम जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है, इसके साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।