जब रातों-रात देश छोड़कर अमेरिका चली गई थी नरगिस फाखरी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

ये बात साल 2016 की है, जब नरगिस अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल तीन के प्रमोशन में बिजी थी, तभी एक रात अचानक उन्हें देश छोड़कर अमेरिका जाना पड़ गया।

New Delhi, Oct 20 : रॉकस्टार, मद्रास कैफे तथा हाउसफुल-3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क में हुआ था, अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से नरगिस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे शायद आप अनजान होंगे।

Advertisement

अचानक अमेरिका चली गई
ये बात साल 2016 की है, जब नरगिस अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल तीन के प्रमोशन में बिजी थी, तभी एक रात अचानक उन्हें देश छोड़कर अमेरिका जाना पड़ गया, उनके रातों-रात अमेरिका जाने की वजह क्या था, उस दौरान ये किसी को पता नहीं था, इसलिये लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। तब जो बातें जो रही थी, उसमें सबसे ज्यादा ये कहा जा रहा था कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस टूट गई थी, इसी वजह से वो देश छोड़कर चली गई, लेकिन नरगिस के अमेरिका जाने की असली वजह जब सबके सामने आई, तो सभी दंग रह गये।

Advertisement

जानलेवा बीमारी
नरगिस ने तमाम कयासों और अटकलों से परदा हटाते हुए बताया था कि उन्हें जानलेवा बीमारी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें देश छोड़कर तुरंत अमेरिका जाना पड़ गया, Nargis Fakhri22 नरगिस को जो बीमारी हुई थी, वह आर्सेनिक और लीड प्यॉजनिंग नामक बीमारी थी, उन्होने कहा कि मुझे आर्सेनिक और लीड पॉयजनिंग थी, किसी को नहीं पता था कि मुझे क्या हुआ है, ये बीमारी आपको खाना या पानी जैसी किसी भी तरह से हो सकती है, जब डॉक्टर ने मेरा चेकअप किया, तो वह बुरी तरह से डर गया, क्योंकि बीमारी का स्तर काफी हाई पहुंच गया था, मैंने डॉक्टर से पूछा कि मुझे क्या करना चाहिये।

Advertisement

एक्ट्रेस ने रिस्क लिया
इसके बाद नरगिस ने खुद का इलाज शुरु किया, डॉक्टर ने अपना इलाज शुरु किया, लेकिन नरगिस ने रिस्क लिया, उन्होने डॉक्टर के इलाज की बजाय आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से अपना इलाज शुरु किया, ये हब्स पर बेस्ड था, लेकिन कई चीजों का मिश्रण है, उन सभी के बारे में नरगिस ने खूब रिसर्च किया, 6 महीने बाद दोबारा टेस्ट करवाया तो बीमारी नहीं थी, डॉक्टर नरगिस के रिजल्ट को देख हैरान थे।