ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिला प्रमोशन!

केएल राहुल को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है, युवा बल्लेबाज को वनडे और टी-20 में टीम का उपकप्तान चुना गया है।

New Delhi, Oct 27 : कोरोना काल के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर वापसी करमे वाली हैं, भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, इस दौरे के लिये सोमवार को ही टेस्ट, वनडे तथा टी-20 टीम का ऐलान किया गया है, टीम में कुछ नये चेहरे हैं, तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों का नाम गायब है, टीम चयन में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन का भी ध्यान रखा गया है। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को सीमित ओवरों में उपकप्तान बनाया गया है।

Advertisement

राहुल को इनाम
केएल राहुल को आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है, युवा बल्लेबाज को वनडे और टी-20 में टीम का उपकप्तान चुना गया है, भारतीय टीम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं, वो एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होने टूर्नामेंट में 5 सौ से ज्यादा रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

Advertisement

ये खिलाड़ी बाहर
रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार तथा इशांत शर्मा को चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर रखा गया है, बीसीसीआई ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है, उनके फिट होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने फरवरी में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, इसके बाद कोरोना की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज रद्द कर दी गई थी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट तीनों प्रारुप में टीम की कमान संभालेंगे।

Advertisement

टीम इंडिया टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और दीपक चाहर।
वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।