राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग जाने की तैयारी में बीजेपी, लगाया बड़ा आरोप!

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल है।

New Delhi, Oct 28 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण में बुधवार को मतदाताओं से न्याय, रोजगार तथा किसान-मजदूर के लिये महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की, उन्होने ट्विटर पर लिखा, इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिये आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिये, बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।

Advertisement

बीजेपी कर रही है तैयारी
हालांकि राहुल गांधी के इस ट्वीट के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग जाने की तैयारी कर रही है, भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि मतदान वाले दिन किसी पार्टी के लिये वोट की अपील करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Advertisement

1066 उम्मीदवार मैदान में
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 114 महिला प्रत्याशी शामिल है, प्रमुख राजनीतिक दलों में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इसके साथ ही बीजेपी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि विपक्षी राजद ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, 20 विधानसभा क्षेत्रों में उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस चुनावी मैदान में है।

Advertisement

लोजपा भी मैदान में
राजग से शामिल जदयू से नाता तोड़कर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी 71 में से 41 सीटों पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं, chirag paswan वहीं पीएम मोदी में आस्था व्यक्त करते हुए उन्होने उनकी खूब प्रशंसा की, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1321285899028758529

Advertisement