IPL 2020 में आखिरी मैच खेल रहे धोनी का संन्यास पर बड़ा ऐलान, कही बड़ी बात!

धोनी जब आईपीएल 2020 में आखिरी बार टॉस करने आये तो उनसे कमेंटेटर डैनी, मॉरिसन ने पूछा कि क्या वो आपका पीली जर्सी में आखिरी आईपीएल मैच होगा।

New Delhi, Nov 01 : आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में ये टीम पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी, चेन्नई सुपरकिंग्स की नाकामी के बीच ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि ये माही का आखिरी आईपीएल हो सकता है, ऐसा कहा जाने लगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके धोनी अब आईपीएल को भी बाय-बाय कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीएसके के आखिरी लीग मैच में धोनी ने ऐलान किया है, कि वो आईपीएल में खेलते रहेंगे और उनका फिलहाल संन्यास का कोई इरादा नहीं है।

Advertisement

चेन्नई के लिये खेलता रहूंगा
धोनी जब आईपीएल 2020 में आखिरी बार टॉस करने आये तो उनसे कमेंटेटर डैनी, मॉरिसन ने पूछा कि क्या वो आपका पीली जर्सी में आखिरी आईपीएल मैच होगा, csk2 इस पर धोनी ने सीधा सा जवाब दिया, नहीं बिल्कुल नहीं, ये मेरा पीली जर्सी में आखिरी मैच नहीं है, आपको बता दें कि इससे पहले सीएसके के सीईओ ने भी कहा था कि माही अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

Advertisement

कैसे शुरु हुई संन्यास की अटकलें
आपको बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें उस समय शुरु हुई, जब वो हर मैच के बाद खिलाड़ियों को अपनी जर्सी देते दिखे, dhoni csk2 मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने धोनी से उनकी आईपीएल जर्सी ली, इसके अलावा धोनी का प्रदर्श भी इन अटकलों को और हवा दे रहा है।

Advertisement

बल्ले से भी फेल
धोनी के लिये आईपीएल 2020 किसी लिहाज से अच्छा नहीं रहा, उन्होने महज 25 के मामूली औसत से 200 रन बनाये हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 116.27 का रहा है, धोनी ने इस सीजन में सबसे कम 7 छक्के लगाये हैं, साथ ही 2015 के बाद ये पहला मौका है, जब धोनी पूरे आईपीएल सीजन में एक भी मैन ऑफ द मैच नहीं जीत सके हैं।