चुनाव परिणाम से पहले ही नीतीश को लेकर चिराग पासवान की भविष्यवाणी, कही ऐसी बात!

चिराग पासवान ने कहा कि मेरी बात को याद रखें, कि नीतीश कुमार अपने चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव के प्रति बहुत सजग हैं, और एक बार फिर से महागठबंधन के साथ अगली सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

New Delhi, Nov 02 : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को दावा किया, कि सीएम नीतीश कुमार इस चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी से नाता तोड़कर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे और 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को चुनौती देने की एक और कोशिश करेंगे, बिहार चुनाव अकेले लड़ने का फैसला करने वाले चिराग पासवान को इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार सीएम के तौर पर स्वीकार्य नहीं है, वह मौजूदा विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का बाथ मजबूत करने के लिये बीजेपी का समर्थन करने का दावा करते रहे हैं।

Advertisement

नीतीश कुमार को कहा पलटूराम
चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार बार-बार पलटी मारने के कारण पलटूराम के तौर पर जाने जाते हैं, इस चुनाव के बाद वो फिर पलटी मार सकते हैं, वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ लंबी राजनीतिक लड़ाई के बाद बिहार की सत्ता में आये थे, कुछ साल बाद उन्होने पुराने सहयोगी बीजेपी से नाता तोड़ लिया और अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के साथ गठबंधन किया, इतना ही नहीं चिराग ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी का विरोध किये जाने को याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने वाले नीतीश ने पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ कितना जहर उगला था, 2 साल में लालू को छोड़ दिये और एनडीए में वापस लौट गये, आपको बता दें कि चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान 2014 लोकसभा चुनाव में राजग में शामिल हुए थे।

Advertisement

महागठबंधन के साथ अगली सरकार बना सकते हैं नीतीश
जमुई सांसद ने कहा कि मेरी बात को याद रखें, कि नीतीश कुमार अपने चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव के प्रति बहुत सजग हैं, Nitish Chirag और एक बार फिर से महागठबंधन के साथ अगली सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि 2020 में खुद को मोदी के विकल्प के रुप में पेश करने की कोशिश कर सकते हैं।

Advertisement

7 निश्चय में भ्रष्टाचार की जांच हो
इससे पहले लोजपा प्रमुख ने नीतीश कुमार के 7 निश्चय में भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा जिसमें हर घर में पाइप के जरिये पेयजल और पक्की गली तथा नाली की योजनाएं शामिल है, इन योजनाओं में भ्रष्टाचार की पूरी तरह से जांच होनी चाहिये, Nitish Chirag और इसमें खुद सीएम की संलिप्तता सामने आ जाए, तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिये, बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों में से 140 से अधिक सीटों पर लोजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, ज्यादातर उसी सीटों पर उम्मीदवार है, जहां जदयू चुनाव लड़ रही है।